Inkhabar logo
Google News
मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है इसलिए मैंने मॉल में बम…ईमेल मिलते ही सचेत हुई गुरुग्राम पुलिस

मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है इसलिए मैंने मॉल में बम…ईमेल मिलते ही सचेत हुई गुरुग्राम पुलिस

चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम रखने की धमकी मिली है, यह धमकी भरा ईमेल गुरुग्राम पुलिस को मिला है जिसके बाद पुलिस ने मॉल को खाली कराया है. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह ईमेल कहां से आई है. बताया जा रहा है कि इसी तरह दिल्ली के मॉल में भी धमकी भरा ईमेल मिला है.

गुरुग्राम के एंबियंस समेत दिल्ली के विभिन्न मॉल में अज्ञात व्यक्ति की ओर से बम रखने संबंधी ईमेल आया है. वहीं धमकी मिलने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंबियंस मॉल से लोगों को निकाल दिया गया है और एंबियंस मॉल की चेकिंग की जा रही है. फिलहाल पुलिस टीमों को अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैं. वहीं ई-मेल में लिखा गया है कि आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा. आपकी मौत होनी है. मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए रखा क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है.

सचेत हुई पुलिस

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस आम जन से अपील कर रही है कि सुरक्षा को लेकर वो चिंतित न हों. गुरुग्राम पुलिस ईमेल के बारे में पता लगा रही है, अभी तक कि जांच में भयभीत करने वाला कोई बात सामने नहीं आया है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम हैं और आपकी सेवा और सुरक्षा में सदैव तैनात हैं.

40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी

Tags

Ambience Mall Newsbomb threatGurugram Ambience MallGurugram bomb threatGurugram Policeharyana hindi newsHaryana Latest NewsHaryana Newshoax call
विज्ञापन