अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में आज भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसे लेकर पूरी अवध नगरी रामधुन से गूंजती नजर आ रही हैं. इस बीच अयोध्या के राजा और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मेंबर विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरे जीते जी कभी राम मंदिर बन पाएगी और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो पाएगी.
अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन मिश्रा ने कहा कि जब भगवान राम वन गए तो अयोध्या में कोई भी खुश नहीं था. फिर सीता माता को रावण ले गया. जिसके बाद अयोध्या उदासीन हो गई, उसकी श्री चली गई थी. फिर राम, सीता और लक्ष्मण जब लौटे, तब अयोध्यावासियों की प्रसन्नता वापस लौटी. आज राम मंदिर बनने के साथ ही अयोध्या अपना पुराना गौरव हासिल कर चुकी है.
बता दें कि आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर राम नगरी में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राजनेता और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही देशभर से 4000 साधु-संत भी इसमें हिस्सा लेंगे.
Ram Mandir Wishes: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दोस्तों और करीबियों को भेजें ये शुभ संदेश
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…