हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे धोखा देकर पाकिस्तान भेज दिया. पाकिस्तान में 22 साल गुजारने के बाद भारतीय महिला अब अपने वतन लौट आई है.सोमवार को वह कराची से लाहौर पहुंची और उसके बाद वाघा बॉर्डर के जरिए भारत में दाखिल हुई.
नई दिल्ली: जिंदगी के पूरे 22 साल पाकिस्तान में गुजारने के बाद अब हमीदा बानो अपने वतन भारत लौट आई हैं. हमीदा बानो को एक ट्रैवल एजेंट ने धोखा देकर पाकिस्तान ले गया और इसके बाद हमिदा ने अपने जिंदगी का 22 साल पाकिस्तान में बिताने के बाद अपने घर वापस लौटी.
लाहौर के रास्ते वतन वापसी
एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय महिला हामिदा बानो सोमवार को लाहौर में वाघा सीमा के रास्ते अपने देश लौट आईं. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि वह सोमवार को कराची से लाहौर पहुंचीं और उसके बाद वह वाघा पहुंचीं. बॉर्डर के जरिए भारत में दाखिल हुई. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें विदा किया.
हमीदा बानो ने पाकिस्तान में 22 साल बिताने के बाद अपने परिवार से दोबारा मिलने पर खुशी जताई. हमीदा ने कहा कि वह भारत लौटने की उम्मीद खो चुकी थी. परंतु वह किस्मत वाली है कि उन्हें यह दिन देखने को मिला है.
हमीदा बानो मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन की रहने वाली थी. हमिदा के चार बच्चे हैं. पति की मौत के बाद हमीदा पर चारों बच्चों की जिम्मेदारी आ गई थी और गरीबी ने उसे घेर लिया था. इसीलिए हमीदा काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी. यह पहली बार नहीं था कि वह काम के लिए विदेश जा रही थी, इससे पहले वह 9 साल के लिए कतर गई थी, फिर 6 महीने के लिए दुबई गई थी,सऊदी में भी 3 महीने गुजारे. फिर वो दोबारा काम के लिए दुबई जाना चाहती थी.
हमीदा ने बताया कि 2002 में ट्रैवल एजेंट ने उनसे 20 हजार रुपए लेकर दुबई की जगह पाकिस्तान के हैदराबाद भेज दिया . जहां उन्हें तीन महीने तक एक झोपड़ी में रखा गया. जिसके बाद हामिदा ने हालातों से समझौता कर लिया और भारत लौटने की उम्मीद छोड़ दी. इसके बाद हमिदा ने शादी कर ली. मगर उनके शौहर का कोविड- 19 के समय मौत हो गई.
हमीदा बानो की भारत लौटने की उम्मीद साल 2022 में तब जगी, जब एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने उनका वीडियो बनाया और वो वीडियो भारत पहुंच गया. हामिदा ने बताया कि इन 22 सालों में उन्हें हर पल अपने परिवार की याद आती रही, लेकिन अब वह 22 साल बाद अपने घर वापस लौटी.