मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया फिर… जयंत पाटिल ने बताई अजित के वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचने की कहानी

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में गहमा- गहमी जारी है. शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि मेरे पास सुप्रिया सुले का फोन आया था और उन्होंने मुझे जल्द वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचने को कहा. आगे उन्होंने कहा कि मुझे नही पता अजित पवार और अन्य विधायक यहां क्यों आए थे. बता दें कि बगावत के बाद बागी नेताओं की शरद पवार से पहली मुलाकात है.

विधायक शरद पवार से मिलने पहुंचे

बगावत के बीच अजित गुट के विधायक शरद पवार से मिलने पहुंचे. अजित गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारे पास सुप्रिया सुले का फोन आया था. शरद पवार से मिलने गए नेताओं में छगन भुजबल, अदिति तटकरे और हसन मशरिफ भी शामिल थे.

मुलाकात के प्रफुल्ल पटेल का बयान

अजित गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम शरद पवार का आशीर्वाद लेने आए थे. हमने पैर पकड़ कर आशीर्वाद लिया. हमने पवार साहब को मनाने की कोशिश की लेकिन वो नही मानें. लेकिन उन्होंने शांति से हमारी बात सुनी, उनसे हमने अपील की कि एनसीपी के नेता साथ में जुड़े हैं.

Maharashtra Politics:हम आशीर्वाद लेने आए थे… शरद पवार से मुलाकात के बाद बोले प्रफुल्ल पटेल

Tags

ajit pawarAjit Pawar Meets Sharad Pawarajit pawar newsAjit-Sharad Pawar Meetingbjpdevendra fadnaviseknath shindeJayant Patilmaharashtramaharashtra cabinet expansionMaharashtra NCP CrisisMaharashtra NewsMaharashtra PoliticsNCPNCP MLAsNCP Political CrisisPraful PatelPraful Patel Meets Sharad Pawarsharad pawarshiv-senaUddhav Thackerayअजित पवारअजित पवार समाचारअजित-शरद पवार की मुलाकातउद्धव ठाकरेएकनाथ शिंदेएनसीपीएनसीपी राजनीतिक संकटएनसीपी विधायकजयंत पाटिलदेवेंद्र फडणवीसप्रफुल्ल पटेलभाजपामहाराष्ट्रमहाराष्ट्र एनसीपी संकटमहाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तारमहाराष्ट्र राजनीतिशरद पवारशिवसेना
विज्ञापन