सही डिसीजन लेने की बात पर मैं यकीन नहीं रखता….रतन टाटा के जीवन से जुड़े वो 10 कोट जो छू लेंगे आपका दिल

नई दिल्ली: रतन टाटा जो भारत के जाने माने महान उद्योगपति हैं उनका 86 साल की उम्र में बुधवार रात को निधन हो गया। रतन टाटा ने मुंबई में कैंडी अस्‍पताल में अपनी अंतिम सांस ली। बच्‍चों, बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं सभी के लिए रतन टाटा का जीवन बेहद प्रेरणादायक है। रतन टाटा एक ऐसी […]

Advertisement
सही डिसीजन लेने की बात पर मैं यकीन नहीं रखता….रतन टाटा के जीवन से जुड़े वो 10 कोट जो छू लेंगे आपका दिल

Shweta Rajput

  • October 10, 2024 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: रतन टाटा जो भारत के जाने माने महान उद्योगपति हैं उनका 86 साल की उम्र में बुधवार रात को निधन हो गया। रतन टाटा ने मुंबई में कैंडी अस्‍पताल में अपनी अंतिम सांस ली। बच्‍चों, बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं सभी के लिए रतन टाटा का जीवन बेहद प्रेरणादायक है। रतन टाटा एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनसे नफरत करने वाला कोई व्‍यक्ति आपको शायद ही कोई मिले। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े 10 बेहद प्रेरणादायक कोट।

रतन टाटा के वो 10 प्रेरणादायक कोट्स

अपनी सादगी और दयालु व्यवहार के कारण रतन टाटा ने हमेशा लोगों का दिल जीता है। रतन टाटा किसी न किसी तरीके से अक्सर लोगों को सीख देते ही नजर आए हैं। उनकी मृत्‍यु के बाद ऐसे में यह वक्‍त है जब आपको रतन टाटा के सबसे ज्‍यादा चर्चित और प्रेरणादायक कोट के बारे में बताया जाए।

1. सही डिसीजन लेने में विश्वास मैं विश्वास नहीं करता, मैं केवल फैसले लेता हूं और उन सभी फैसलों को सही साबित कर देता हूं।

2. फिर कड़ी मेहनत करने वाले या फिर अच्छी एजुकेशन लेने वाले अपने दोस्तों को कभी नहीं चिढ़ाना चाहिए। जब आपको उसके नीचे भी काम करना पड़ सकता है एक समय ऐसा आएगा।

3. हमारी गलती केवल हमारी ही होती है और हमारी असफलता सिर्फ हमारी। इसका दोष किसी को नहीं देना चाहिए। जीवन में आगे कैसे बढ़ना है ये हमें गलती से सीखना चाहिए।

4. जो दूसरे की नकल करता है वह इंसान कुछ समय के लिए सफलता तो प्राप्त कर लेता है, परंतु वो जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ पाता।

5. जीवन में केवल अच्छा करियर और अच्छी शैक्षिक योग्यता ही काफी नहीं है। एक संतुलित और सफल जिंदगी जीना भी हमारा लक्ष्य होना चाहिए। एक संतुलित जीवन का मतलब होता है कि लोगों से अच्छे संबंध, मन की शान्ति और हमारा अच्छा स्वास्थ्य यह सब कुछ अच्छा होना चाहिए।

6. एक मोबाइल रिचार्ज की तरह ही होता है एक इंसान। इस दुनिया से हम अपनी वैलिडिटी पूरी होने के बाद चले जाएंगे। कम से कम 50 साल तो जिएंगे अगर आप किस्‍मत वाले रहे तो। सिर्फ 2500 वीकेंड ही इन 50 सालों में आपको मिल पाएंगे। क्या तब भी सिर्फ काम ही काम करने की जरुरत है। खुशियां हमसे दूर रहें इतना भी कठिन भी जीवन को नहीं बनाना चाहिए।

7. ऐसा वक्‍त अगर जीवन में आता है कि लोग आपको पत्‍थर मारे तो उस समय आप घबराएं नहीं। आप अपना महल इन पत्‍थरों का इस्‍तेमाल करके तैयार कर सकते हैं।

8. जिस तरह लोहे केवल खुद पर लगे जंग के कारण खत्‍म हो जाता है, वो भी इतना मजबूत होने के बावजूद। ठीक वैसे ही कोई भी किसी इंसान को खत्‍म नहीं कर सकता।

9. अगर आप तेज दौड़न है तो उसके लिए आपको अकेले दौड़ना पड़ेगा, परंतु यदि आप दूर तक दौड़ना चाहते हैं तो केवल आपके अकेले दौड़ने से काम नहीं चलेगा। किसी का साथ आपको चाहिए होगा।

10. उन लोगों की तारीफ करना मैं पसंद करता हूं जो अपने जीवन में मेहनत के दम पर बहुत सफल हुए हैं, परंतु अगर वो सफलता बहुत अधिक निर्दयता से प्राप्‍त हुई है तो मैं उस व्यक्ति की कम प्रशंसा करता हूं।

Also Read..

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को लताड़ा, चुनाव को लेकर दिया BJP का साथ, क्या पहले से थी साजिश?

जब रतन टाटा को हुआ था प्यार, 1962 के युद्ध ने नहीं होने दी शादी, जानें दिग्गज कारोबारी के कमसुने किस्से

Advertisement