September 17, 2024
  • होम
  • मैं आंदोलनकारी का बेटा हूं, बीजेपी से कभी नहीं डरूंगा- झारंखड विधानसभा में बोले CM सोरेन

मैं आंदोलनकारी का बेटा हूं, बीजेपी से कभी नहीं डरूंगा- झारंखड विधानसभा में बोले CM सोरेन

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 5, 2022, 3:17 pm IST

झारंखड विधानसभा:

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। सोरेन सरकार के पक्ष में सदन में कुल 48 वोट पड़े। इससे पहले सदन में विश्वास मत रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो एक आंदोलनकारी के बेटे हैं। वे बीजेपी से डरने वाले नहीं हैं।

मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में अपना विश्वास मत रखते हुए कहा कि विपक्ष इस प्रस्ताव को ध्यान से सुनें और मैदान छोड़कर बाहर न जाएं। सीएम सोरेन ने कहा कि मैं एक आंदोलनकारी का बेटा हूं। इनसे कभी डरने वाला नहीं हूं। न डरा हूं और ना ही किसी को भी डराऊंगा। विधानसभा में सोरेन ने आगे कहा कि विपक्ष ने लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है। वो विधायकों को खरीदने की बात करती है। आज हम इनको सदन में अपनी ताकत दिखाएंगे।

सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत

झारखंड विधानसभा में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद महागठबंधन की सरकार के पक्ष में सदन में 48 वोट पड़े। वहीं, इस दौरान राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सदन से वॉकआउट किया। विश्वास मत पर वोटिंग के बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

हेमंत सोरेन सरकार डर में है-नीलकंठ

सीएम सोरेन के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता नीलकंठ मुंडा ने कहा कि झारखंड के लोगों का मानना है कि महागठबंधन सरकार डर में है। विपक्ष, न्यायपालिका या राज्यपाल में से किसी ने भी इनसे विश्वास मत नहीं मांगा, फिर ये डर क्यों? ये विस्वास प्रस्ताव दिखाता है कि हेमंत सरकार को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। सरकार सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण में लगी हुई है। राज्य की बेटियों पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन