सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं लेकिन विपक्ष नहीं चाहता…. मणिपुर मामले पर शाह

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के मानसून सत्र में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. आज सोमवार (24 जुलाई) को भी संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा,लोकसभा) में जोरदार हंगामा हुआ. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में बयान दिया. उन्होंने लोकसभा को संबोधित करते हुए […]

Advertisement
सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं लेकिन विपक्ष नहीं चाहता…. मणिपुर मामले पर शाह

Vaibhav Mishra

  • July 24, 2023 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के मानसून सत्र में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. आज सोमवार (24 जुलाई) को भी संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा,लोकसभा) में जोरदार हंगामा हुआ. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में बयान दिया. उन्होंने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम मणिपुर मामले को लेकर सदन में चर्चा करने के लिए तैयार हैं. शाह ने कहा कि पता नहीं क्यों विपक्ष इस मामले पर चर्चा करने से भाग रहा है.

देश को सच्चाई पता चले

अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि मैं विपक्षी दलों से अनुरोध कर रहा हूं कि वो इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होने दें. ये काफी महत्वपूर्ण हैं कि देश को इस बेहद संवेदनशील मामले की सच्चाई पता चले. बता दें कि आज मणिपुर मामले को लेकर भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्रवाई को कल (25 जुलाई) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.

पीएम के बयान की मांग

विपक्षी सांसदों ने आज संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की. विपक्ष की नारेबाजी और विरोध के दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया. मालूम हो कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में कहा था कि हम मणिपुर पर संसद में चर्चा करने के लिए तैयार हैं.

Manipur Violence: फारूक अब्दुल्ला का मोदी पर हमला, नफरत फैलाने का लगाया आरोप

Advertisement