नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी आज देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली कर रही है। जिसमें शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की सुनवाई को लेकर कहा कि वो ईडी से नहीं डरते है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली में कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। मुझसे 55 घंटे ईडी ने पूछताछ की, मैं आपकी ईडी से नहीं डरता हूं। आप मुझसे 55 घंटे या फिर 5 साल तक पूछताछ करते रहो, नहीं फर्क पड़ेगा।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमने यूपीए सरकार में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला। भोजन का अधिकार, नरेगा, कर्जा माफी की योजनाओं के जरिए ऐसा किया। लेकिन अब मोदी सरकार ने वापस 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में डाल दिया है। जो काम हमने 10 साल में किया, उन्होंने 8 साल में खत्म कर दिया।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा तीनों कृषि कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे। किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया। हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं। जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया और रोजगार इन्हीं से मिलता है। आप पूछते हैं कांग्रेस ने क्या किया। मैं कहना चाहता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई।
राहुल गांधी ने हल्ला बोल रैली में कहा कि जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है। हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है। हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी और भविष्य का डर बढ़ता जा रहा है। बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं। लोगों को डराते हैं और नफरत पैदा करते हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…