वायनाड: केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा और केंद्र में बैठी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. वायनाड रैली में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वह भाजपा-RSS और पुलिस से नहीं डरते हैं. इस दौरान उन्होने ये भी कहा कि BJP, RSS या PM मोदी […]
वायनाड: केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा और केंद्र में बैठी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. वायनाड रैली में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वह भाजपा-RSS और पुलिस से नहीं डरते हैं. इस दौरान उन्होने ये भी कहा कि BJP, RSS या PM मोदी की आलोचना करना किसी भी तरह से भारत पर हमला करना नहीं है.
I am not scared of BJP, RSS or Police. No matter how many cases are filed against me or how many times you send Police to my home & insult me, I will still fight for the truth. Those who always lie won’t be able to understand honest people: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/sMbqqq22NO
— ANI (@ANI) March 20, 2023
वायनाड रैली के दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी कहते हैं, ‘मैं भाजपा, आरएसएस या पुलिस से नहीं डरता। चाहे मेरे खिलाफ कितने भी मामले दर्ज किए जाएं या आप कितनी बार मेरे घर पुलिस भेजकर मेरा अपमान करें, मैं फिर भी सच्चाई के लिए लड़ूंगा। हमेशा झूठ बोलने वाले ईमानदार लोगों को समझ नहीं पाते हैं.’
Wayanad, Kerala | Now, there is confusion in the minds of the PM, BJP & RSS. They think that they themselves are India. PM is one Indian citizen, not entire India, no matter how arrogant he is or what he thinks. No way an attack on PM, BJP or RSS is an attack on India. But by… pic.twitter.com/bYgc2hp5Wz
— ANI (@ANI) March 20, 2023
इसके आगे राहुल गांधी ने कहा कि ‘अब, पीएम, बीजेपी और आरएसएस के मन में भ्रम है। वे सोचते हैं कि वे ही भारत हैं। पीएम एक भारतीय नागरिक हैं, पूरा भारत नहीं, चाहे वह कितना भी अहंकारी क्यों न हो या वह कुछ भी सोचता हो। पीएम, बीजेपी या आरएसएस पर हमला किसी भी तरह से भारत पर हमला नहीं है। लेकिन भारत की स्वतंत्र संस्थाओं पर हमला करके वे भारत पर हमला कर रहे हैं। और मैं यह कहना बंद नहीं करूंगा।’
आगे राहुल गांधी ने कहा कि ’21वीं सदी में हर कोई बोलना चाहता है लेकिन सुनना नहीं चाहता है. बिना सुने बोलना व्यर्थ है और इसी मकसद से हमने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. हम ज्यादा नहीं बोले, हम चुपचाप सुनते रहे। यही लोकतंत्र की आत्मा है।’ गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल गांधी लंदन पहुंचे थे जहां उन्होंने विदेश में रहते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ कई बयान दिए.
इन बयानों को लेकर भाजपा सरकार द्वारा राहुल गांधी से लगातार माफ़ी की मांग की जा रही है. इसके अलावा बीते दिनों श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के एक बयान को लेकर भी दिल्ली पुलिस ने उनपर शिकंजा कसा है. बयान देने के 45 दिन बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को एक नोटिस जारी किया था जिसमें उनसे महिला उत्पीड़न पर दिए गए बयानों को लेकर कुछ विशेष जानकारी मांगी गई थी.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’