• होम
  • देश-प्रदेश
  • निर्दोष हूं साजिश हुई है…सुल्तानपुर कोर्ट में राहुल गांधी की जज के सामने सफाई

निर्दोष हूं साजिश हुई है…सुल्तानपुर कोर्ट में राहुल गांधी की जज के सामने सफाई

Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गृहमंत्री अमित शाह की मानहानि केस में शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचे। वहां वो MP/MLA कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराते हुए राहुल ने खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने जज से कहा कि वो निर्दोष हैं, उनके खिलाफ साजिश हुई है। सभी आरोपों से […]

राहुल गांधी
inkhbar News
  • July 26, 2024 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गृहमंत्री अमित शाह की मानहानि केस में शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचे। वहां वो MP/MLA कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराते हुए राहुल ने खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने जज से कहा कि वो निर्दोष हैं, उनके खिलाफ साजिश हुई है।

सभी आरोपों से किया इंकार

राहुल ने कोर्ट में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी और पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए उनके ऊपर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। 16 मिनट तक राहुल गांधी कोर्ट रूम में मौजूद रहे। इस मामले में अगली सुनवाई अब 12 अगस्त को होगी।

क्या है मामला?

बता दें कि राहुल पर आरोप है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान उन्होंने कहा था कि अमित शाह हत्या के आरोपी हैं। उनके इस बयान के खिलाफ भाजपा नेता विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर में मानहानि का केस दर्ज कराया था, जिसे लेकर सुनवाई हुई है। इधर राहुल के पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में लोग पहले ही कोर्ट पहुंच गए थे। वहां पर धक्का-मुक्की का माहौल रहा।

 

झूठ, झूठ… अग्निवीर को लेकर PM मोदी ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया