नई दिल्ली: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नए संसद भवन की सौगात दे दी है जहां इस उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कई विपक्षी दल हमलावर रहे. विपक्षी दलों ने इसका बहिष्कार भी किया और दलील दी कि संसद भवन का उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए। बावजूद इसके पीएम मोदी ने संसद भवन का उद्घाटन किया। संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वाले कई विपक्षी दलों के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी कड़ी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार का भी बड़ा बयान सामने आया है.
संसद भवन के उद्घाटन पर एनसीपी प्रमुख ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि मैंने सुबह का आयोजन देखा और मुझे ख़ुशी है कि मैं वहां नहीं गया था.शनिवार को उन्होंने ये बयान पुणे में दिया है जहां शरद पवार ने कहा कि वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं. वह आगे सवाल करते हुए पूछते हैं कि क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था? एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने नई संसद के उद्घाटन पर हवन, बहुधार्मिक प्रार्थना और ‘सेंगोल’ के साथ प्रवेश पर भी सवाल उठाए हैं.
सीनियर पवार ने आगे कहा कि ‘मैं नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुआ मुझे संतोष है कि क्योंकि वहां जो भी धार्मिक कांड हो रहा था, मैं इस समारोह में न जाने के फैसले से संतुष्ट था. शरद पवार ने आगे कहा कि पंडित नेहरू की आधुनिक भारत की अवधारणा और संसद में आज जो कुछ हुआ उसमें बहुत बड़ा अंतर है.हमें एक बार फिर चिंता सताने लगी है कि हम देश को चंद सालों के लिए पीछे ले जा रहे हैं।
New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा
नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित…
Mahakumbh 2025: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान…
अजमेर दरगाह पर चल रहे उर्स के दौरान रविवार (5 जनवरी) को रक्षा मंत्री राजनाथ…
Shahbaz Sharif On Kashmir: पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अपने वादों पर खरा…
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा चल रही है कि महाराष्ट्र की दो बड़ी पार्टियां, जो…
रविवार सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। ये…