संजय राउत ने कहा कि जब तक तनाव नहीं पैदा होगा तब तक बीजेपी के लोग इलेक्शन नहीं जीत पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज देखिए महाराष्ट्र की क्या हालत हो गई है? हमारे देश की हालत क्या हो गई है? अगर जुम्मा और होली एक दिन आ भी जाए तो इससे देश में कोई पहाड़ नहीं टूट पड़ना चाहिए।
मुंबई/नई दिल्ली। शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इफ्तार पार्टी में हिस्सा ले रही हैं, लेकिन महाराष्ट्र में भाजपा के मंत्री इफ्तार का विरोध करते हैं, ये कौन सी राजनीति है? ये कैसा कौन सा ढोंग है?
राउत ने कहा कि जब तक तनाव नहीं पैदा होगा तब तक बीजेपी के लोग इलेक्शन नहीं जीत पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज देखिए महाराष्ट्र की क्या हालत हो गई है? हमारे देश की हालत क्या हो गई है? अगर जुम्मा और होली एक दिन आ भी जाए तो इससे देश में कोई पहाड़ नहीं टूट पड़ना चाहिए।
शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में इस वक्त जो नव हिंदुत्ववादी लोग सरकार में हैं, वो पहले किसी और पार्टी में हुआ करते थे। ये लोग हमेशा आरएसएस, बीजेपी और स्वतंत्र वीर सावरकर को गाली देते रहते थे। अब ये बीजेपी में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के दलबदलुओं से देश नहीं चल सकता है।
हमारी पार्टी तोड़ने वाले का सम्मान! शरद पवार पर भड़के संजय राउत, महाराष्ट्र में महा बवाल