लखनऊ: हाथरस कांड से सुर्खियों में आए नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा समेत 20 ढोंगी बाबाओं को ब्लैक लिस्ट करेगा. इसको लेकर 13 अखाड़ों के बीच सहमति बन चुकी है. वहीं कुंभ मेला प्रशासन के साथ 18 जुलाई को होने जा रही बैठक में अखाड़ा परिषद की तरफ से इसका प्रस्ताव रखा जाएगा. इसमें यह कहा जाएगा कि इन ढोंगी बाबाओं को मेले में किसी तरह की सुविधाएं न दी जाएं.
इस संबंध में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि भोली भाली जनता को भ्रमित कर अपने भक्तिजाल में फंसाने वाले पाखंडी बाबाओं की सूची अखाड़ा परिषद ने तैयार कर ली है. ऐसे ढोंगी बाबाओं को महाकुंभ मेले में भूमि और शिविर की सुविधाएं नहीं दी जाएं, मेला प्रशासन के समक्ष इसकी मांग रखेंगे. वहीं मेला प्रशासन कुंभ मेला में बसने वाली धार्मिक संस्थाओं का सर्वे कराने में जुट गया है.
महाकुंभ मेले को लेकर संतों के आवेदन भी आने शुरू हो गए हैं. इसके लिए अगले महीने ऑनलाइन पोर्टल भी खुल जाएगा. हाथरस कांड होने पर अखाड़ा परिषद भी ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सक्रिय हो गया है. वहीं इस मामले में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया कि खुद को भगवान, परमब्रह्म, त्रिकालदर्शी और ईश्वरीय अवतार बताने वाले ढोंगी बाबाओं को काली सूची में डाला जा रहा है. इनमें नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा समेत 20 से अधिक बाबा शामिल हैं.
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…
बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो…
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…