बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में 2 जुलाई से चल रही भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज आखिरी दिन है। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति के करीब 340 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है। बताया जा रहा है कि आज शाम 4 बजे […]
हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में 2 जुलाई से चल रही भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज आखिरी दिन है। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति के करीब 340 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है। बताया जा रहा है कि आज शाम 4 बजे बैठक खत्म हो जाएगी। इसके बाद पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की हैदराबाद शहर के सिकंदराबाद स्थित परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा होनी है। जिसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहे समेत कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे। भाजपा का दावा है कि इस विशाल रैली में लगभग 10 लाख लोग शामिल होंगे।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया