Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्यार में हुआ नाकाम तो छात्र ने वीडियो कॉल पर गर्लफ्रेंड के सामने लगा ली फांसी, वीडियो वायरल

प्यार में हुआ नाकाम तो छात्र ने वीडियो कॉल पर गर्लफ्रेंड के सामने लगा ली फांसी, वीडियो वायरल

पुलिस ने बताया कि यह हादसा 13-14 मार्च की रात को हैदराबाद के ए सागर स्थित किराये के एक घर में हुआ. घर के मालिक ने गुरुवार को छात्र की लाश पंखे पर लटकी देखी.

Advertisement
suicide
  • March 16, 2018 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबाद. प्यार परवान न चढ़ पाया तो 20 वर्षीय आईटीआई छात्र ने कथित तौर पर वीडियो कॉल पर गर्लफ्रेंड के सामने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बातचीत करते हुए छात्र की खुदकुशी का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें दिख रहा है कि छात्र छत के पंखे से साड़ी बांधकर खुदकुशी करने की बात कह रहा है और लड़की उसे मना कर रही है.

पुलिस ने बताया कि यह हादसा 13-14 मार्च की रात को हैदराबाद के ए सागर स्थित किराये के एक घर में हुआ. उन्होंने बताया कि घर के मालिक ने गुरुवार को छात्र की लाश पंखे पर लटकी देखी. नारेदमेट पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर एम जगदीश चंदेर ने कहा कि मृतक रजन्ना-सिरसिला जिले का रहने वाला था. वह यहां अपनी बड़ी बहन के साथ रहता था. खुदकुशी के वक्त वह घर में अकेला था. पुलिस अफसर ने बताया कि उसने वीडियो कॉल करते हुए फांसी लगा ली. पुलिस अफसर ने कहा कि प्यार में नाकाम रहने के कारण छात्र ने यह कदम उठाया. हालांकि छात्र के माता-पिता ने शिकायत में किसी पर आरोप नहीं लगाए हैं.

इससे पहले साल 2016 में 23 वर्षीय तेलुगु टीवी एंकर निरोशा ने कथित तौर पर हॉस्‍टल में फांसी लगाकर जान दे दी थी । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निरोशा जेमिनी म्‍यूजिक टीवी में काम करती थीं। निरोशा ने जिस वक्‍त स्‍यूसाइड किया, वो अपने ब्‍वॉयफ्रेंड रितविक के साथ वीडियो कॉल पर थीं। उनका कथित तौर पर ब्‍वॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ था। निरोशा ने आत्‍महत्‍या की धमकी दी और बाद में दुपट्टे से पंखे से फांसी लगा ली। इस दौरान वीडियो कॉल चल रही थी। 

VIDEO: हसीन जहां ने जारी किया ऑडियो टेप, पत्नी के आरोपों से बचते नजर आए मोहम्मद शमी

4 दिन से लापता JNU छात्रा का सुराग मिला, दिल्ली पुलिस का दावा रिश्तेदार के यहां रह रही थी छात्रा

पत्नी को पसंद था दिल्ली में रहना, तो गला घोंट कर पति ने कर दी हत्या

https://www.youtube.com/watch?v=d3EKDmEEJyE

Tags

Advertisement