Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hyderabad Rape Victim Sister Statement: हैदराबाद रेप पीड़िता की बहन ने आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा- कैसे खुश हो जाऊं मैं, अभी भी बहुत कुछ बदलना है बाकी

Hyderabad Rape Victim Sister Statement: हैदराबाद रेप पीड़िता की बहन ने आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा- कैसे खुश हो जाऊं मैं, अभी भी बहुत कुछ बदलना है बाकी

Hyderabad Rape Victim Sister Statement, Hyderabad Doctor ki behen ka byaan: हैदराबाद रेप पीड़िता की बहन ने आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा है कि वो इस पर खुश नहीं हो सकती है. उसका कहना है कि देश में अभी भी बहुत कुछ बदलना बाकी है. हाल ही में आरोपियों के एनकाउंटर के बाद देशभर में खुशी मनाते लोगों पर उन्होंने कहा, मैं कैसे खुश रह सकती हूं. बहुत कुछ बदलना है, महिलाओं के प्रति इन पुरुषों में से कई का दृष्टिकोण, वे महिलाओं और उनकी पहचान को कैसे देखते हैं. किसी को यह कहने से पहले बदलना होगा कि वे खुश हैं.

Advertisement
Hyderabad Rape Victim Sister Statement
  • December 8, 2019 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

हैदराबाद. 6 दिसंबर को, हैदराबाद में 26 वर्षीय महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के आरोपियों की एक एनकाउंटर में मौत की खबर के तुरंत बाद, हैदराबाद के उपनगरीय इलाके में एक मध्यम वर्गीय समुदाय में जश्न मनाया गया. एक दिन बाद, यहां के एक फ़्लैट में, बलात्कार पीड़िता की छोटी बहन अभी भी अपनी बहन की हत्या के जवाब के लिए लड़ रही है. वह कहती है, मैं कैसे खुश रह सकती हूं? बहुत कुछ बदलना है, महिलाओं के प्रति इन पुरुषों में से कई का दृष्टिकोण, वे महिलाओं और उनकी पहचान को कैसे देखते हैं. किसी को यह कहने से पहले उसे बदलना होगा कि वे खुश हैं.

27 नवंबर की घटनाें उसके दिमाग में अभी भी घूम रही हैं और वो ये नहीं भूल पा रही है कि उसकी बहन ने मदद के लिए उसे पुकारा था. उसने बताया कि उसकी बहन ने कैसे उसे फोन कर बताया था कि वो कितनी डरी हुई थी. डॉक्टर की बहन ने बताया कि परिवार ने कैसे पुलिस के सामने रेप की शिकायत दर्ज करवाने के लिए परेशानी उठाई क्योंकि वो अपनी बेटी के बारे में इस तरह नहीं सोच पा रहे थे. 26 साल की डॉक्टर के बलात्कार और मौत के घाट उतारने तक कैसे उसके परिवार वाले उसे खोजने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे थे. दो भाई-बहनों में से छोटे का कहना है कि बहन के लापता होने के घंटों के बाद ही उसकी जान बच सकती थी.

डॉक्टर की बहन एक सरकारी संस्था के साथ काम करती है. उसने कहा, मैंने आखिरी बार उसे उसी शाम को देखा था जिस शाम वो गायब हुई. डॉक्टर की बहन का मानना है कि देश में एक रेप पीड़िता के आरोपियों के एनकाउंटर की खुशी मनाने से कुछ नहीं होगा. अभी भी देश में लोगों की मानसिकता को बदलना है. उन्होंने कहा कि ये सब बदलना होगा कि समाज में पुरूष महिला को किस नजर से देखते हैं. उनके प्रति पुरूषों की सोच बदलनी होगी.

Also read, ये भी पढ़ें: Unnao Rape Victim Family Demand: उन्नाव रेप केस की पीड़िता के परिवार ने कहा- नहीं करेंगे अंतिम संस्कार, पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आकर मिलें

CJI Justice Arvind Bobde On Hyderabad Encounter: CJI अरविंद बोबड़े ने हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा- बदले की भावना से आनन-फानन में उठाया गया कदम न्याय नहीं

Hyderabad Rape Encounter Questions: हैदराबाद डॉक्टर महिला से गैंगरेप के आरोपियों का एनकाउंटर न्याय है तो न्यायपालिका पर ताला लगा दो!

Hyderabad Doctor Murder Case: हैदराबाद मर्डर केस में मीडिया रिपोर्ट से खुलासा- महिला के मरने के बाद भी आरोपियों ने लॉरी केबिन में उसके साथ किया बलात्कार

Tags

Advertisement