हैदराबाद. खबर है कि शुक्रवार 6 दिसंबर को पुलिस के साथ मुठभेड़ में हैदराबाद में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के आरोपी सभी चार लोग मारे गए हैं. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार चारों आरोपियों को गोली मार दी गई थी, जब उन्होंने बीच रास्ते से भागने की कोशिश की. उन्हें अपराध स्थल पर हैदराबाद के पास एनएच -44 पर ले जाया गया था और उन्होंने भागने की कोशिश की थी. कथित तौर पर यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभियुक्तों को भागने से रोकने के लिए गोली चलाई गई जिसमें वो मारे गए.
चार आरोपियों की पहचान पुलिस ने पहले मोहम्मद अरीफ (25 वर्षीय), जोलू शिवा (20 वर्षीय), जोलू नवीन (20 वर्षीय) और चिंताकुंटा चेन्नेकशवुलु (20 वर्षीय) के रूप में की थी. पीड़ित परिवार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे खुश हैं कि दोषियों को सजा दी गई है. उन्होंने कहा, सुबह जब हमने इसके बारे में सुना तो हम चौंक गए थे लेकिन हम इस बात से भी खुश हैं कि इतनी जल्दी न्याय मिल गया. हमें खुशी है कि दोषियों को सजा मिली. इस बीच, एनकाउंटर की खबर के बाद आरोपी आरिफ के पिता ने कहा. वे कह रहे हैं कि वह एक मुठभेड़ में मारा गया है. हमें आज सुबह ही पता चला.
चार लोगों को पिछले शुक्रवार को साइबराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 14 दिनों की न्यायिक रिमांड में भेज दिया था. चार आरोपियों के एनकाउंटर पर साइबराबाद के कमिश्नर वी सज्जनर ने कहा कि आरिफ की पहचान मुख्य आरोपी के रूप में की गई है. पुलिस ने धारा 376 (बलात्कार के लिए सजा), 302 (हत्या की सजा) और निर्भया अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
Also read, ये भी पढ़ें: Hyderabad Rape Accused Killed in Encounter: हो गया इंसाफ! हैदराबाद डॉक्टर के रेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर
Brutal Rape Cases of India: देश के वो भयावह रेप कांड जिन्हें याद कर कांप जाएगी आपकी रूह
Hyderabad Doctor Rape Case: हैदराबाद की महिला डॉक्टर के बलात्कार में कहीं आपका भी तो हाथ नहीं?
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
View Comments
कुछ इंडिया के लोग तो ऐसे है जो इस एनकाउन्टर को गलत बात रहे है अरे सुनो जो तुम्हे गलत लग रहा है क्योंकि वो तुम्हारे रिश्तेदार होंगे इसलिए तुम्हे ऐसा लग रहा है कि वो गलत किया पुलिस वालों के ऐसा नही करना चाहिए उनको दौड़ दौड़ कर मरणा चाहिए पॉलिसी वालों बस यही गलत किया
उज्जवल निकम शायद वकील होगा तभी पुलिस पर उंगली उठा रहा है ये लोग आते कहा से है यही इन चारों का केस लड़ रहा होगा ये इंडिया है भाईसाहब ये न्याय मिलता नही है यह तो यही होना चाहिए ये मीडिया भी दोना तरफ बोलता है आपकी क्या परतिक्रिया है न्यूज़ वालो यह तो बताओ आप क्या सोचते हो