नई दिल्ली. 27 नवंबर की सुबह एक खबर ने सभी की नींद उड़ा कर रख दी. खबर थी हैदराबाद की रहने वाली एक 27 साल की महिला डॉक्टर के साथ कुछ लोगों ने पहले सामुहिक बलात्कार किया और फिर उसे जिंदा जलाकर मार दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद सभी को निर्भया कांड की याद आ गई और पूरा देश आक्रोश की आग में उबलने लगा. साथ ही महिला के लिए न्याय की गुहार लगाने लगा. जगह-जगह सड़को पर पदर्शन होने लगे, लड़कियां सड़कों पर उतर आईं और सुरक्षा की मांग करने लगी. कानून से लेकर सरकार तक सभी से न्याय की मांग करने लगीं. यहां तक की सोशल मीडिया पर भी टॉप ट्रेंड वहीं महिला डॉक्टर थीं.
हालांकि पुलिस ने इस मामले में काफी फुर्ती दिखाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तरा भी कर कर लिया, लेकिन अभी इंसाफ नहीं हुआ था. हर कोई चाहता था कि महिला की इस दर्दनाक मौर और उसके साथ हुए इस कुकर्म की भयानक से भयानक सजा इनको दी जाए, आरोपियों की सजा का मामला कोर्ट में चल ही रहा था कि आज सुबह एक बार फिर एक ऐसी खबर आई जिसने पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. जी हां, महिला डॉक्टर के साथ गैंग रेप कर उसको जिंदा जला देने वाले सभी आरोपियों को तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए तेलंगाना पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग ट्वीट कर अपनी बात रख रहे हैं. साथ ही पुलिस की काफी तारीफें भी कर रहे हैं. पहले यूजर इस बारे में बात करते हुए लिखते हैं कि Sab Rapisto ka Baap Cp Sajjanar…Real Hero ..Salute Sir. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि Now its time for unnao, delhi, and many more, वहीं तीसरे ने लिखा कि Well done.
Also Read…
बता दें कि तेलंगाना पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों को उस वक्त गोली मारी गई जब वो चारों बीच रास्ते में भागने की कोशिश कर रहे थे. साथ ही बताया जा रहा है कि उन्हें अपराध स्थल पर हैदराबाद के पास एनएच 44 से ले जाया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर वार कर वहां से भागने की कोशिश की, जिसके बाद उनको गोली मार दी गई. कथित तौर पर यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभियुक्तों को भागने से रोकने के लिए गोली चलाई गई जिसमें वो मारे गए.
Hyderabad Doctor Rape Case: हैदराबाद की महिला डॉक्टर के बलात्कार में कहीं आपका भी तो हाथ नहीं?
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…