Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चमत्कार: पुल से गिरी 50 कर्मचारियों को ले जा रही स्टाफ बस, किसी को नहीं आई चोट

चमत्कार: पुल से गिरी 50 कर्मचारियों को ले जा रही स्टाफ बस, किसी को नहीं आई चोट

हैदराबाद में इंजीनियरिंग कंपनी के स्टाफ को ले जा रही बस पुल से नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में किसी के भी चोट नहीं आई. यह दुर्घटना बुधवार देर रात हुई. बस सवार सभी 50 लोग सुरक्षित हैं.

Advertisement
Bus with 50 passengers falls off bridge
  • March 8, 2018 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबाद. चमत्कार अकसर कम ही होते हैं और अगर होते हैं तो सभी को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक चमत्कार हुआ हैदराबाद में. यहां एक ऑफिस स्टाफ को ले जा रही बस पुल से गिर गई. इसमें इंजीनियरिंग कंपनी के 50 कर्मचारी सवार थे. पुल से गिरने के बावजूद किसी के भी चोट नहीं आई. यह बस कंपनी कर्मचारियों को ऑफिस से घर छोड़ने जा रही थी तभी भारत नगर ब्रिज से नीचे गिर गई. यह बस सोनी ट्रैवल्स की थी, जिसे कंपनी स्टाफ को लाने और ले जाने के लिए हायर किया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, संतनगर के पुलिस इंस्पेक्टर ई वेंक्ट रेड्डी ने बताया कि नाइट शिफ्ट खत्म होने के बाद बस 50 कर्मचारियों को लेकर जा रही थी. यह बस आईडीपीएल कॉलोनी और चिंतल में रुकी. इसके बाद रात के करीब 1:15 बजे भारत नगर ब्रिज पर ड्राइवर मोहम्मद जाफर को या तो नींद आ गई या फिर तबीयत खराब होने के कारण वह बेहोश हो गए और बस रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई.

बस 7 फीट की ऊंचाई से रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी. गिरने से पहले बस कुछ देर तक रेलिंग से अटककर लटकी रही इसलिए सारे कर्मचारी बस से निकल गए. इंस्पेक्टर रेड्डी के मुताबिक, ज्यादातर लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और उन्हें कोई चोट नहीं लगी और ना ही बस किसी वाहन से टकराई. इस दुर्घटना पर ड्राइवर जफर का कहना है कि उन्हें बुखार था और लो ब्लड प्रेशर की वजह से वे स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे थे. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने का केस दर्ज किया है.

कोलकाताः बस ने दो युवकों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने तीन बसों में लगाई आग, पुलिस पर किया पथराव

महाराष्ट्रः कोल्हापुर में श्रद्धालुओं से भरी बस नदी में गिरी, 13 लोगों की मौत

Tags

Advertisement