हैदराबाद: हैदराबाद से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. एक अपार्टमेंट के फ्लैट में 50 साल की महिला अपने 22 साल के बेटे के साथ रहती थी. फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर शव बरामद कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद शहर में एक फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी. फ्लैट में 50 साल की एक महिला व उसका बेटा रहते थे. पड़ोसियों ने भी पिछले कुछ दिनों से दोनों में से किसी को भी बाहर आते-जाते नहीं देखा था. बदबू आने लगी तो किसी अनहोनी की आशंका जताकर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो महिला का शव बरामद हुआ.
बताया जा रहा है कि महिला का शव सड़ गया था जिसकी वजह से लगातार दुर्गंध आ रही थी. उसी फ्लैट में महिला के साथ रहने वाला उसका 22 साल का बेटा भी मौजूद था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने महिला के बेटे को हिरासत में ले लिया है व पूछताछ कर रही हैं. पुलिस को बेटे पर ही हत्या करने का शक है.
पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों की शिकायत पर फ्लैट का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया गया. मृतक महिला की पहचान 50 साल की विजया वाणी के रूप में हुई है. गौरतलब है कि 50 साल की विजया वाणी का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला. विजया का 22 साल का बेटा साई भी उसी फ्लैट में मौजूद था. साई मानसिक रूप से कमज़ोर बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने साई को हत्या के शक में पूछताछ के लिए कस्टडी में ले लिया है.
ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि साई उसी फ्लैट में था लेकिन घटना की सूचना उसने किसी को या पुलिस को क्यों नहीं दी. पुलिस को साई पर हत्या को अंजाम देने का शक है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि महिला की मौत के रहस्य से जल्द ही पर्दा उठा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…