Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हैदराबाद: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, पीएम मोदी होंगे शामिल, जानिए पूरा कार्यक्रम

हैदराबाद: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, पीएम मोदी होंगे शामिल, जानिए पूरा कार्यक्रम

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) हो रही है। ये बैठक हैदराबाद शहर के नोवाटेल कॉन्वेंशन सेंटर में हो रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ये बैठक कल यानि 3 जुलाई तक जारी रहेगी। बीजेपी प्रवक्ता एनवी सुभाष ने जानकारी दी कि बैठक की […]

Advertisement
BJP National Executive Meeting
  • July 2, 2022 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक:

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) हो रही है। ये बैठक हैदराबाद शहर के नोवाटेल कॉन्वेंशन सेंटर में हो रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ये बैठक कल यानि 3 जुलाई तक जारी रहेगी। बीजेपी प्रवक्ता एनवी सुभाष ने जानकारी दी कि बैठक की शुरुआत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन के बाद एक विशाल रैली भी होगी, जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे। 3 जुलाई को शाम 6.30 बजे ये रैली परेड ग्राउंड में होगी।

18 साल बाद हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी

बीजेपी प्रवक्ता (BJP Spokesperson) ने आगे बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) शनिवार को बेगमपेट पहुंचेंगे। उनके सार्वजनिक स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। सुभाष ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ये बैठक हैदराबाद में पूरे 18 साल के बाद हो रही है। ये पार्टी के लिए एक बड़ा कार्यक्रम है, जिसके लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। कार्यक्रम बिना किसी बाधा के पूरा हो सके इसके लिए सभी अपने काम में पूरी ईमानदारी से जुटे हैं।

भविष्य में होने वाले चुनाव की बनेगी रणनीति

खबरों के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में तेलंगाना राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। बता दें कि साल 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद किसी दक्षिण भारतीय राज्य में आयोजित की जा रही बीजेपी (Bharatiya Janata Party) की ये तीसरी बैठक होगी। बीजेपी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्णय लेने वाला प्रमुख निकाय है।

जानिए पूरा कार्यक्रम

सुबह 10.30 से तीन बजे तक राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक।
दोपहर 2:55 बजे पीएम पहुंचेगे हैदराबाद।
दोपहर 3.30 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक।
पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा शुभारंभ करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंच पर मौजूद रहेंगे।

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement