हैदराबाद। पैगम्बर मोहम्मद पर तेलांगाना से विधायक टी राजा द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद मामला गर्मा गया है। इस मामले को लेकर राज्य की राजधानी हैदराबाद में बीजेपी विधायक टी राजा को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, विधायक टी राजा पर आरोप है कि उन्होंने पैगम्बर पर विवादित टिप्पणी की है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में पैगम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है.
बता दें कि पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाले तेलांगाना से विधायक टी राजा को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि हैदराबाद दक्षिण इलाके के डीसीपी पी साई चैतन्य ने बताया कि पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान के लिए विधायक टी राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.
दरअसल, बीजेपी विधायक टी राजा के विवादित बयान पर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। बता दें कि गुस्साए लोगों ने हैदराबाद के दबीरपुरा भवानी नगर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता भी शामिल हुए थे. बता दें कि बीजेपी विधायक टी राजा सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं। गौरतलब है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हैदराबाद में एक शो किया था, लेकिन टी राजा ने शो होने से पहले ही बोल दिया था कि वो हैदराबाद में उनका शो नहीं होने देंगे. यहीं से इस मामले की शुरुआत हुई है।
वहीं, बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कॉमेडियन फारूकी के शो होने से पहने ही बोल दिया था कि अगर तेलंगाना सरकार और हैदराबाद पुलिस मुनव्वर फारूकी का शो होने की इजाजत देगी तो वो विवादित टिपप्णी देंगे. राजा सिंह का यह आरोप है कि मुनव्वर फारूकी अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कथित विवदित टिप्पणी करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने पैगम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. राजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके विवादित बात कही है.
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…