हैदराबाद। पैगम्बर मोहम्मद पर पूर्व बीजेपी नेता नुपूर शर्मा के बाद अब एक और भाजपा विधायक ने विवादित बयान दिया है. दरअसल, तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा ने पैगम्बर मौहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है। विधायक टी राजा पर आरोप है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में पैंबम्बर […]
हैदराबाद। पैगम्बर मोहम्मद पर पूर्व बीजेपी नेता नुपूर शर्मा के बाद अब एक और भाजपा विधायक ने विवादित बयान दिया है. दरअसल, तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा ने पैगम्बर मौहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है। विधायक टी राजा पर आरोप है कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में पैंबम्बर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. वहीं जिसके खिलाफ अब हैदराबाद में प्रदर्शन हो रहा है।
बता दें कि हैदराबाद दक्षिण इलाके के डीसीपी पी साई चैतन्य ने बताया कि पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान के लिए विधायक टी राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक टी राजा के विवादित बयान पर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। बता दें कि गुस्साए लोगों ने हैदराबाद के दबीरपुरा भवानी नगर में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन करने वालों में एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता भी शामिल हुए थे.
असल में पहले से ही बीजेपी विधायक टी राजा सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं. दरअसल, स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हैदराबाद में एक शो किया था, लेकिन टी राजा ने शो होने से पहले ही बोल दिया था कि वो हैदराबाद में उनका शो नहीं होने देंगे.
वहीं बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो शुरु होने से पहने ही कह दिया था कि अगर तेलंगाना सरकार और हैदराबाद पुलिस मुनव्वर फारूकी का शो होने की इजाजत देगी तो वो विवादित टिपप्णी करेंगे. राजा सिंह का यह आरोप है कि मुनव्वर फारूकी अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कथित विवदित टिप्पणी करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने पैंबम्बर के खिलाफ विवादित बयान दिया है. राजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर विवदित टिप्पणी की है.