हैदराबाद: अमित शाह बोले- ‘वामपंथी उग्रवाद पर पाया काबू, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम’

हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 74 आरआर आईपीएस बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ठान लिया है कि वो आतंकवाद और उग्रवाद को पूरी तरह से खत्म कर देगी। जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम […]

Advertisement
हैदराबाद: अमित शाह बोले- ‘वामपंथी उग्रवाद पर पाया काबू, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम’

Vaibhav Mishra

  • February 11, 2023 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 74 आरआर आईपीएस बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ठान लिया है कि वो आतंकवाद और उग्रवाद को पूरी तरह से खत्म कर देगी।

जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम

अमित शाह ने परेड को संबोधित करते हुए कहा कि हमने 7 दशकों में आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र कई चुनौतियों का सामना किया है। इस दौरान लगभग 36 हजार पुलिसकर्मी शहीद हुए। शाह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी सरकार ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम किया है। इसके साथ ही सरकार ने आतंकी फंडिंग पर कार्रवाई करने का काम किया है।

वामपंथी उग्रवाद पर काबू पाया

केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने वामपंथी उग्रवाद पर काबू पा लिया है। शाह ने पीएफआई का उदाहरण देते हुए कहा कि PFI पर बैन लगाकर सरकार ने ऐसे संगठनों को मैसेज देने का काम किया है। बता दें कि इससे पहले शाह ने कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाले आत्मनिर्भर नए भारत में हिंसा और वामपंथी चरमपंथ वाले विचारों के लिए कोई स्थान नहीं है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement