Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पत्नी ने नहीं बनाया टेस्टी खाना तो पति ने दिया तलाक का नोटिस, हाईकोर्ट ने किया खारिज

पत्नी ने नहीं बनाया टेस्टी खाना तो पति ने दिया तलाक का नोटिस, हाईकोर्ट ने किया खारिज

मुंबई हाईकोर्ट में एक अजीब मामला देखने को मिला. कोर्ट में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक का नोटिस भेजा क्योंकि उसकी पत्नी टेस्टी और अच्छा खाना नहीं बना पाती है. हालांकि केस की गंभीरता के स्तर को देखते हुए कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.

Advertisement
  • March 2, 2018 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः कभी-कभी कोर्ट में जजों को भी अजीबो-गरीब मामला सुनने को पड़ जाता है. ऐसा ही एक किस्सा मुंबई में हुआ जब मुंबई हाईकोर्ट के जजों को एक ऐसा केस भी सुनना पड़ा जिसे सुनकर आप शायद लोट-पोट हो जाए. दरअसल एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तालाक का नोटिस भेज दिया क्योंकि वह सुबह देर से उठती थी और टेस्टी खाना नहीं बनाती थी. हालांकि जजों ने इस केस को खारिज कर दिया क्योंकि इसमें कोई भी कार्य ऐसा नहीं था जिसे निर्दयता की श्रेणी में रखा जाए.

दरअसल मुंबई सांताक्रूज निवासी एक पुरूष ने एक स्थानीय फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी के खिलाफ तालाक के लिए याचिका दिया था. इसमें उन्होंने लिखा थी कि उनकी पत्नी लेट उठती हैं और टेस्टी खाना नहीं बना पाती. हालांकि फैमिली कोर्ट ने केस के गंभीरता के स्तर को देखते हुए तालाक की याचिका को खारिज कर दिया था. लेकिन पति नहीं माना और इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट चला गया.

मुंबई हाईकोर्ट ने इस केस की सुनवाई करते हुए कहा कि पति ने जो भी आरोप लगाए हैं उसमें किसी भी कार्य का निर्दयी या कठोर कार्य कहा जा सकता है. जजों के बेंच जस्टिस केके ततेड़ और जस्टिस सारंग कोतवाल ने इस केस की सुनवाई करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता के आरोपों को किन्हीं भी आधार से ऐसा कहा जा सकता है जिससे तालाक दिया जाए. याचिकाकर्ता ने अपनी पत्नी पर शाम को ऑफिस से लेट आने, ऑफिस से आने के बाद सोने और फिर खराब खाना बनाने की भी शिकायत की थी.

इस होली मन का मैल दूर करें, रूठे दोस्त को ऐसे बोलें सॉरी

JNU: जेएनयू में 749 छात्रों में सिर्फ चार छात्र ही पास कर पाए हिन्दी MPhil प्रवेश परीक्षा

Tags

Advertisement