Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले में देर से उठने पर शौहर ने बीवी को दिया ट्रिपल तलाक

उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले में देर से उठने पर शौहर ने बीवी को दिया ट्रिपल तलाक

ट्रिपल तलाक- उत्तर प्रदेश के रामपुर में देर से सोकर उठने पर पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. पीड़िता गुल अफशां ने बताया कि उनके पति ने इसी वजह से उन्हें एक बार में तीन तलाक दे दिया.

Advertisement
ट्रिपल तलाक
  • December 28, 2017 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. संसद में आज केंद्र सरकार मुस्लिम समाज में प्रचलित तीन तलाक पर रोकथाम के लिए ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा में पेश करने वाली है. लेकिन उससे पहले यूपी के रामपुर में तीन तलाक का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में एक महिला को पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे कि वो सुबह देर से उठी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को उत्तरप्रदेश के रामपुर में एक शौहर कासिम ने अपनी बीवी के देर से सोकर उठने पर उसे तलाक दे दिया. इतना ही नहीं वह बीवी को घर से निकालकर घर से ताला लगाकर वहां से फरार हो गया.

पीड़ित महिला ने थाने में इसकी शिकायत की है, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस भी सक्रिय हो गई है और उसने आरोपी पति की तलाश शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार अजीमनगर थाना क्षेत्र के सैदनगर की गुलअफशा का निकाह छह महीने पहले गांव के ही रहने वाले कासिम के साथ हुआ था. दोनों की लव मैरिज थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच मन मुटाव होने लगा. गुलअफशा ने आरोप लगाया है कि कासिम अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. सोमवार को भी उनके बीच मतभेद हुआ जिस वजह से कासिम ने उसकी पिटाई कर दी.

इस कारण गुलअफशा रात सो नहीं पाई और सुबह उठने में देरी हो गई. जिस वजह से उसके शौहर ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. हालांकि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का शिकार हो चुकी है. तीन तलाक के खिलाफ देश में चल रही लड़ाई को खत्म करने के लिए आखिरकार सरकार इस पर क़ानून बना रही है. बता दें कि अगस्त 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को पूरी तरह से असंवैधानिक करार दिया है. मुस्लिम महिलाओं की लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रथा को गैर इस्लामी और मनमाना बताया था.

ट्रिपल तलाक: आज लोकसभा में बिल पेश करेगी केंद्र सरकार, कांग्रेस ने भी किया समर्थन

Tags

Advertisement