Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब बीवी कमाने लगी तो शौहर ने दिया ‘तीन तलाक’, अब हलाला के लिए कर रहा है मजबूर

जब बीवी कमाने लगी तो शौहर ने दिया ‘तीन तलाक’, अब हलाला के लिए कर रहा है मजबूर

उत्तर प्रदेश: यूपी के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नकारा पति खुद तो अपनी बीवी को खर्च के लिए पैसा नहीं देता था और जब बीवी पैसा कमाने लगी तो गुस्से से शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद बीवी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी […]

Advertisement
halala
  • May 14, 2022 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तर प्रदेश: यूपी के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नकारा पति खुद तो अपनी बीवी को खर्च के लिए पैसा नहीं देता था और जब बीवी पैसा कमाने लगी तो गुस्से से शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया.

जिसके बाद बीवी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो उसका शौहर फतवा ले आया और उस पर हलाला कराने के लिए मजबूर करने लगा. पीड़ित महिला ने NGO से इंसाफ की फरियाद की है साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है.

जानकारी के मुताबिक, उनका निकाह साल 1995 में हुआ था. दो साल बाद साल 1997 में उनकी बड़ी बेटी का जन्म हुआ जो बहुत दिनों तक बीमार रही फिर भी पति ने उसके इलाज के लिए कभी पैसे नहीं दिए. जिसके बाद पीड़िता पैसों के लिए दूसरों के घरों में काम करना शुरू कर दिया. महिला का शौहर अय्यूब घर खर्च देने की बजाय सिर्फ शराब पीता था. इसी बीच उनकी दूसरी बेटी भी हो गई.

बीवी की कमाई से खफा शौहर ने दिया तीन तलाक

पीड़िता का आरोप है कि उसका शौहर उसे कभी कोई खर्च नहीं देता था. खर्चा मांगने पर उसका शौहर उसे तीन तलाक की धमकी देता था और मारपीट कर अपनी बीवी की कमाई भी छीन लेता था. उसका पति लगातार अपनी बीवी को बाहर जाकर पैसे कमाने से रोकता था. बीते माह 18 अप्रैल को वह पति के मना करने के बावजूद भी काम पर जाने के लिए घर से निकली, तभी गुस्साए शौहर ने अपने परिवार के सामने तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं, तलाक देने के बाद उसके पति ने उसको व उसके बच्चों को पीट कर घर से बाहर निकाल दिया।

हलाला का बना रहा है दबाव

पीड़िता ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की चेतावनी मिलने पर पति और ससुराल वाले फतवा ले आए हैं और उस पर अब हलाला का दवाब बना रहे हैं. पीड़िता ने थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकयत दर्ज कराई है व अपने बच्चों की भी सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.

यब भी पढ़े-

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Advertisement