लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में नए-नवेले पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण सिर्फ लिपस्टिक का रंग बना है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में नए-नवेले पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण सिर्फ लिपस्टिक का रंग बना है. नई नवेली पत्नी ने पति से अपने पसंद के रंग की लिपस्टिक मंगवाई, लेकिन नासमझ पति दूसरे कलर की लिपस्टिक लेकर घर पहुंच गया और इससे पत्नी नाराज हो गई. इसके बाद वो गुस्से में मायके चली गई और पुलिस में शिकायत कर दी.
शादी को 6 महीने भी न हुए, लेकिन लिपस्टिक का रंग रिश्तों पर भारी पड़ गया. अब यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में चला गया है. आपको बता दें कि आगरा की रहने वाली एक युवती की शादी मथुरा के युवक के साथ 6 महीने पहले हुई थी, पति राजमिस्त्री है. 20 दिन पहले पत्नी ने पति से लाल रंग की लिपस्टिक मंगवाई थी, लेकिन पति ने मरून रंग की लिपस्टिक लेकर घर पहुंच गया. वो सोचा था कि लिपस्टिक को देखकर पत्नी खुश होगी, लेकिन पति ने पत्नी को मरून रंग की लिपस्टिक दी तो पत्नी को गुस्सा आ गया.
इसके बाद पत्नी ने गुस्से में कहा कि इसे वापस कर आओ, इस पर पति बोला कि रहने दो, यही बात पत्नी को बुरी लगी और वो अपने मायके चली गई. यही नहीं पुलिस में शिकायत भी कर दी. शिकायत के बाद यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में चला गया, जहां पति-पत्नी दोनो की काउंसलिंग की गई.