Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hurun Rich List 2019: देश के लगातार आठवीं बार सबसे अमीर शख्स बने रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी, दौलत इतनी की पूरे पाकिस्तान का खर्चा चला दें

Hurun Rich List 2019: देश के लगातार आठवीं बार सबसे अमीर शख्स बने रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी, दौलत इतनी की पूरे पाकिस्तान का खर्चा चला दें

Hurun Rich List 2019: आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 3 लाख 80 हजार 700 करोड़ रुपए आंकी गई है.

Advertisement
Hurun Rich List 2019: Reliance Chairman Mukesh Ambani richest Indian for eighth consecutive year SP Hinduja & family second rank Wipro Azim Premji third place
  • September 25, 2019 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवे साल भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 3 लाख 80 हजार 700 करोड़ रुपए बताई गई है. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, लंदन में रहने वाले एसपी हिंदुजा और उनका परिवार 1 लाख 86 हजार 500 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं 1 लाख 17 हजार 100 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ विप्रो के मुखिया अजीम प्रेम रहीस भारतीयों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस साल 1 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति से ज्यादा वाले भारतीयों की संख्या 831 से बढ़कर 953 हो गई है. हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मूल्य में अरबपतियों की संख्या 141 से घटकर सिर्फ 138 रह गई है.

रिपोर्ट में बताया गया कि देश के 25 सबसे ज्यादा अमीर लोगों की कुल संपत्ति का मूल्य भारत की जीडीपी के 10 फीसदी बराबर है. वहीं 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति रखने वाले 953 अमीरों की कुल संपत्ति देश की 27 फीसदी जीडीपी के बराबर है.

भारतीय अमीरों की लिस्ट में लक्ष्मी मित्तल 1 लाख 7 हजार 300 करोड़ की संपत्ति के साथ चौथे और 94 हजार 500 करोड़ के साथ गौतम अडाणी पांचवें नंबर पर हैं. वहीं 94 हजार 100 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ अदय कोटक छठे नंबर, साइरस पूनावाला 88 हजार 800 करोड़ रुपए के साथ सातवें नंबर पर हैं. साइरस पल्लोनजी मिस्त्री 76 हजार 800 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ आठवें, शापोरजी पल्लोनजी 76 हजार 800 करोड़ के साथ नौंवे और 71 हजार 500 करोड़ के साथ दिलीप सांघवी दसवें स्थान पर हैं.

Jio Fiber Platinum 3999 Plan: रिलायंस जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च, 3999 रुपए के प्लैटिनम पैक में मिलेगी फ्री कॉल, इंटरनेट और 32 इंच का HD टीवी

12.5 Lakh Crore Investors Wealth Wiped Out In Modi Government 2.0: नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिनों में निवेशकों के 12.5 लाख करोड़ रूपये डूबे, शेयर मार्केट में भारी गिरावट

Tags

Advertisement