Jammu & Kasmir Hurriyat Leaders Ready For Talks With Narendra Modi Government: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- केंद्र सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं हुर्रियत नेता

Hurriyat Leaders Ready To Talks With Central Government: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता केंद्र सरकार से बातचीत करने को तैयार है. यह वही हुर्रियत नेता हैं जो पहले बातचीत करने के लिए अपने दरवाजे बंद कर लेते थे, लेकिन अब वह बातचीत करने को तैयार है. यह स्वागत योग्य कदम है.

Advertisement
Jammu & Kasmir Hurriyat Leaders Ready For Talks With Narendra Modi Government: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- केंद्र सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं हुर्रियत नेता

Aanchal Pandey

  • June 22, 2019 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Hurriyat Leaders Ready To Talks With Modi Government: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने घाटी के बदलते हालात का हवाला देते हुए अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा जम्मू कश्मीर के बदलते हालात के बीच हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने को तैयार है. यह वही हुर्रियत नेता हैं जो पहले बातचीत करने को लेकर अपने दरवाजे बंद कर लेते थे, लेकिन अब वह सरकार के साथ बातचीत को तैयार हो गए हैं.

एक कार्यक्रम में बोलते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि नमाज के बाद होने वाली पत्थरबाजी की घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लग चुकी है. हम नहीं चाहते हैं कि जवाबी कार्रवाई में किसी युवा की जान जाए. लेकिन जब गोली चलती है तो उसके परिणाम खतरनाक होते हैं. अब हुर्रियत नेताओं का भारत सरकार के साथ बातचीत को तैयार होना एक स्वागत योग्य कदम है. इस कदम से घाटी के हालात सामान्य होने में मदद मिलेगी.

सत्यपाल मलिक ने हुर्रियत(एम) के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक के ड्रग के खतरे पर बोलने का अभिवादन किया. राज्यपाल मलिक ने कहा कि हुर्रियत नेताओं द्वारा समाजिक मुद्दों पर की जा रही बातचीत का स्वागत होना चाहिए. शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने घाटी के हालात की समीक्षा के लिए एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में सेना, पुलिस, पैरामिलिट्री, राज्य और केंद्र की खुफिया एजेंसियों के बड़े अधिकारी शामिल थे.

बैठक में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों और खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर बल दिया है. राज्यपाल ने सुरक्षाबलों और खुफिया एजेंसियों को अमरनाथ यात्रा को लेकर बेहतर इंतजाम ककरने के निर्देश दिए हैं. जुलाई में अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होनी है, जिसके चलते लगातार हाईलेवल बैठकों का दौर चल रहा है.

EWS Reservation In Jobs, Universities, PSU Goa: गोवा में सरकारी नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों में मिलेगा जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण, सीएम प्रमोद सावंत ने दिया आदेश

Human Skeletons Found Behind SKMCH Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के जिस SKMCH अस्पताल में चमकी बुखार इनसेफलाइटिस से मरे 108 बच्चे, उसकी बिल्डिंग के पीछे मिले 100 मानव कंकाल, डीएम ने मांगी रिपोर्ट

Tags

Advertisement