Humare Barah Release: अन्नू कपूर की फिल्म हमारे बारह को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दरअसल कोर्ट ने इस विवादित फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि ‘हमारे बारह’ फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जो कुरान या मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो। बल्कि यह फिल्म महिलाओं के उत्थान और उनकी आवाज को प्रमुखता देता है। हालांकि इसका ट्रेलर भ्रामक है।
मालूम हो कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इसके रिलीज पर रोक लगा दी थी। जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की बेंच ने फिल्म की रिलीज की अनुमति देने वाले बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश की चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाते हुए इसको बैन कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिल्म का टीजर बहुत आपत्तिजनक है। फिल्म रिलीज होने पर तब तक रोक लगी रहेगी जब तक बॉम्बे HC इस मामले पर फैसला नहीं सुनाता है। बता दें कि ‘हमारे बारह’ 14 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म पर इस्लामिक आस्था और भारत में विवाहित मुस्लिम महिलाओं के प्रति अपमानजनक बातें दिखाने का आरोप है।
इस फिल्म को पहले 7 जून को रिलीज किया जाना था लेकिन इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। हालांकि आगे चलकर कोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने का आदेश दे दिया था। कोर्ट के फैसले को लेकर मेकर्स और स्टार्स को लगा कि उनकी मुसीबतें कम हो गई है। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म रिलीज करने के लिए 14 जून का डेट रखा। अब नए डेट की घोषणा की जाएगी।
सोनाक्षी सिन्हा के मुस्लिम से शादी करने पर मां और भाई ने उठाया बड़ा कदम!
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…