नई दिल्ली: नए साल के मौके पर दिल्लीवालों ने जमकर लुत्फ़ उठाया है. आलम ऐसा है कि यहाँ पर शराब के शौकीनों ने जमकर शराब पी. महज़ नए साल पर ही नहीं बल्कि 25 दिसंबर के मौके से ही दिल्लीवालों ने धड़ल्ले से शराब की बोतलें खरीदीं है. लिहाज़ा इससे सरकार को बड़ा मुनाफ़ा हासिल हुआ है.
तो आपको बता दें, दिल्ली में क्रिसमस के मौके से लेकर नए साल तक कुल 218 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब खरीदी गई है. वहीं बोतलों की बात की जाए तो दिल्ली में कुल एक करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें खरीदीं गई है.
आबकारी विभाग से मुहैया जानकारी के मुताबिक, नए साल से पहले की शाम को 20 लाख शराब की बोतलें बिकीं जिसकी कीमत करीब 45.28 करोड़ रुपये थीं. साथ ही लोगों ने तमाम तरह की शराब खरीदी जिसमें ज्यादातर व्हिस्की खरीदी गई थीं.
आपको बता दें, बीते तीन सालों में सबसे ज़्यादा शराब की बिक्री इस साल हुई है जो कि साल के आखिर में थी. वहीं बात करें सरकार की आमदनी की तो इससे सरकार को छोटा-मोटा नहीं बल्कि 560 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा हुआ है.
बात करें राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में इस वक़्त शराब की कुल 550 दुकानें चालू है जिसके ज़रिए शहर में शराब बेची जा रही है. साथ ही दिल्ली के 900 से ज़्यादा होटल, पब और रेस्टोरेंट के बार में शराब मिलती है.
बताते चलें, त्योहारों पर अक्सर आबकारी विभाग को मोटा मुनाफा हासिल होता है, बात करें बीते दिवाली के दौरान की तो दिल्ली में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की शराब की खरीद-फरोख्त हुई थी. हाल फिलहाल में 27 दिसंबर को दिल्ली में सबसे कम शराब की बोतलों की बिक्री हुई, तब महज़ 19.3 करोड़ रुपये की शराब बिकी जिसमें 11 लाख से कम बोतलें शामिल थीं.
Disclaimer: इस खबर के साथ दी जो फोटो दी गई वह सांकेतिक है. इनख़बर किसी भी तरह से शराब के सेवन को बढ़ावा नहीं देता है. शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…