Advertisement

सरकार को भारी मुनाफा…. नए साल पर दिल्ली वालों ने गटकी 218 करोड़ की शराब

नई दिल्ली: नए साल के मौके पर दिल्लीवालों ने जमकर लुत्फ़ उठाया है. आलम ऐसा है कि यहाँ पर शराब के शौकीनों ने जमकर शराब पी. महज़ नए साल पर ही नहीं बल्कि 25 दिसंबर के मौके से ही दिल्लीवालों ने धड़ल्ले से शराब की बोतलें खरीदीं है. लिहाज़ा इससे सरकार को बड़ा मुनाफ़ा हासिल […]

Advertisement
सरकार को भारी मुनाफा…. नए साल पर दिल्ली वालों ने गटकी 218 करोड़ की शराब
  • January 3, 2023 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: नए साल के मौके पर दिल्लीवालों ने जमकर लुत्फ़ उठाया है. आलम ऐसा है कि यहाँ पर शराब के शौकीनों ने जमकर शराब पी. महज़ नए साल पर ही नहीं बल्कि 25 दिसंबर के मौके से ही दिल्लीवालों ने धड़ल्ले से शराब की बोतलें खरीदीं है. लिहाज़ा इससे सरकार को बड़ा मुनाफ़ा हासिल हुआ है.

 

• एक करोड़ से ज्यादा बोतलें बेचीं गई

तो आपको बता दें, दिल्ली में क्रिसमस के मौके से लेकर नए साल तक कुल 218 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब खरीदी गई है. वहीं बोतलों की बात की जाए तो दिल्ली में कुल एक करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें खरीदीं गई है.

• सबसे ज्यादा बिकी व्हिस्की (Whiskey)

आबकारी विभाग से मुहैया जानकारी के मुताबिक, नए साल से पहले की शाम को 20 लाख शराब की बोतलें बिकीं जिसकी कीमत करीब 45.28 करोड़ रुपये थीं. साथ ही लोगों ने तमाम तरह की शराब खरीदी जिसमें ज्यादातर व्हिस्की खरीदी गई थीं.

 

 

• सरकार को भारी मुनाफा

आपको बता दें, बीते तीन सालों में सबसे ज़्यादा शराब की बिक्री इस साल हुई है जो कि साल के आखिर में थी. वहीं बात करें सरकार की आमदनी की तो इससे सरकार को छोटा-मोटा नहीं बल्कि 560 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा हुआ है.

• दिल्ली में शराब की 550 दुकानें

 

बात करें राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में इस वक़्त शराब की कुल 550 दुकानें चालू है जिसके ज़रिए शहर में शराब बेची जा रही है. साथ ही दिल्ली के 900 से ज़्यादा होटल, पब और रेस्टोरेंट के बार में शराब मिलती है.

 

• त्योहारों पर शराब की बिक्री में इजाफ़ा

बताते चलें, त्योहारों पर अक्सर आबकारी विभाग को मोटा मुनाफा हासिल होता है, बात करें बीते दिवाली के दौरान की तो दिल्ली में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की शराब की खरीद-फरोख्त हुई थी. हाल फिलहाल में 27 दिसंबर को दिल्ली में सबसे कम शराब की बोतलों की बिक्री हुई, तब महज़ 19.3 करोड़ रुपये की शराब बिकी जिसमें 11 लाख से कम बोतलें शामिल थीं.

 

 

Disclaimer: इस खबर के साथ दी जो फोटो दी गई वह सांकेतिक है. इनख़बर किसी भी तरह से शराब के सेवन को बढ़ावा नहीं देता है. शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement