Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोने की कीमतों में भारी उछाल, इस हफ्ते सोना हुआ 770 रुपए महंगा, चांदी का भाव गिरा

सोने की कीमतों में भारी उछाल, इस हफ्ते सोना हुआ 770 रुपए महंगा, चांदी का भाव गिरा

नई दिल्ली। इस हफ्ते सोने की किमतों में शानदार तेजी देखी जा रही है, जिसके कारण सोना 770 रुपए महंगा हो गया और इसी के साथ चांदी 2,734 रुपए सस्ती होकर 58 हजार के नीचे आ गई है। तेजी से बढ़ा सोने की कीमत इस हफ्ते सोने की किमतों में तेजी दिखने को मिल रही […]

Advertisement
india gold price
  • July 3, 2022 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इस हफ्ते सोने की किमतों में शानदार तेजी देखी जा रही है, जिसके कारण सोना 770 रुपए महंगा हो गया और इसी के साथ चांदी 2,734 रुपए सस्ती होकर 58 हजार के नीचे आ गई है।

तेजी से बढ़ा सोने की कीमत

इस हफ्ते सोने की किमतों में तेजी दिखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोने की किमतों में 770 रुपए की तेजी देखी गई। इस सप्ताह की स्टार्टिंग में, यानी 27 जून को सोना 51,021 रुपए पर था, जो अब 51,791 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

चांदी की कीमतों में आई गिरावट

मौजूदा सप्ताह चांदी की किमतों गिरावट देखने को मिली है। इस सप्ताह चांदी 60,507 रुपए से गिरकर 57,773 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इसका मतलब मौजूदा सप्ताह में चांदी की किमत में 2,734 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।

आने वाले दिनों में महंगा होगा सोना

सरकार द्वारा सोने पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10.75 फिसदी से बढ़ाकर 15 फिसदी कर दिया गया है। इंडियन बुलियन गोल्ड एसोसिएशन (IBJA) के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि इससे आने वाले दिनों में सोने की किमत में 2500 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दिख सकती है।

इंपोर्ट कम करने के लिए उठाया गया कदम

सोने के आयात को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। दरअसल, डॉलर के मुकाबले रुपए लगातार कमजोर हो रही है जिसकों लेकर सरकार चिंतित है। सोने की आयात को कम कर सरकार व्यापार घाटे को कम करना चाहती है। सोने का आयात कम होने से रुपए को थोड़ी मजबूती मिल सकती है। उम्मीद की जा रही है सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से रुपए और डॉलर के बीच का गैप थोड़ा कम होगा।

Advertisement