• होम
  • देश-प्रदेश
  • Hubli Murder Case: नेहा मर्डर केस को लेकर गरमाई सियासत, भाजपा बोली- लव जेहाद का मामला

Hubli Murder Case: नेहा मर्डर केस को लेकर गरमाई सियासत, भाजपा बोली- लव जेहाद का मामला

नई दिल्लीः कर्नाटक के हुब्बाली में कांग्रेस के नेता की बेटी की हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। भाजपा ने इस हत्या के मामले को लव जिहाद करार दिया है जबकि कांग्रेस पार्टी ने […]

Hubli Murder Case: नेहा मर्डर केस को लेकर गरमाई सियासत, भाजपा बोली- लव जेहाद का मामला
inkhbar News
  • April 21, 2024 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः कर्नाटक के हुब्बाली में कांग्रेस के नेता की बेटी की हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। भाजपा ने इस हत्या के मामले को लव जिहाद करार दिया है जबकि कांग्रेस पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है।

बता दें कि हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में गुरुवार यानी 18 अप्रैल को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की 23 साल की बेटी नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि नेहा एमसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थीं। उसी कॉलेज के एक ड्रॉपआउट स्टूडेंट फैयाज खोंडुनाईक ने नेहा के गले, पेट सहित शरीर पर चाकू से 7 हमले किए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें फैयाज नेहा पर हमला करता हुआ दिखा।

नेता की हत्या लव जिहाद का मामला: भाजपा

सूत्रों के अनुसार कर्नाटक बीजेपी इस घटना को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर सकती है। भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि प्रथम नजर में यह लव जिहाद का मामला लगता है। इसलिए जांच में पड़ने के बजाय मुख्यमंत्री दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने हालात पर बयान देते हुए कहा कि जो भी हत्या हुई वह निजी कारणों से हुई। कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है, कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्तव्य है और हम ऐसा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेः Chhattisgarh Liquor Case में ED का बड़ा एक्शन, रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा गिरफ्तार           

Opposition Rally: रांची में विपक्षियों का जमावड़ा आज, सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन रहेंगी मौजूद