बेंगलूरु: हुबली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र धारवाड़ जिले का विधानसभा क्षेत्र है. हुबली धारवाड़ पूर्वी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अब्बाय्या प्रसाद ने अपनी जीत दर्ज करवा ली है. अब्बाय्या प्रसाद ने बीजेपी उम्मीदवार को करीब 21 हजार मतों से हराया है. हुबली धारवाड़ पूर्वी क्षेत्र में कुल 1,90,600 वोटर हैं, जिनमें से 96,076 मेल वोटर हैं और 94,505 फिमेल वोटर शामिल हैं इनके अलावा 11 अन्य वोटर्स हैं. हुबली धारवाड़ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का बोलबाला है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2013 में ही कांग्रेस 13,522 वोटों से जीती थी. कांग्रेस ने इस दौरान कुल वोट में से 38.82 प्रतिशत वोट अपने नाम किया था, जबकि उस बार कुल 62.58 प्रतिशत वोटर्स मे वोट ड़ाला था. जबकि इससे पहले साल 2008 में बीजेपी ने इस विधानसभा क्षेत्र पर फतह हासिल की थी.
बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों में से 223 पर 12 मई को मतदान हुए थे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आज परिणाम घोषित होने वाले हैं. आज सुबह 8 बजे से वोटो की गिनती शुरू कर दी जाएगी. कर्नाटक में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट के तौर पर बी एस येदियुरप्पा को मैदान में उतारा है. यहां बीजेपी उम्मीदवार चन्द्रशेखर गोकक, कांग्रेस विधायक प्रसाद अब्बाय्या और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याक्षी शोभा बल्लारी के बीच कांटे की टक्कर है.
Hubli-dharwad-East constituency Election Results Declared:
– हुबली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अब्बाय्या प्रसाद ने करीब 21 हजार वोटों से जीत दर्ज की.
– हुबली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अब्बाय्या प्रसाद लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रशेखर गोकक 32484 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
– हुबली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अब्बाय्या प्रसाद बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रशेखर गोकक से 6,579 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब्बाय्या प्रसाद यहां अपनी बढत बनाए हुए हैं.
– हुबली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अब्बाय्या प्रसाद 39063 वोटों से साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रशेखर गोकक 32484 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
– हुबली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अब्बाय्या प्रसाद 5832 वोटों से आगे चल रहे हैं.हुबली धारवाड़ पूर्व सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रशेखर गोकक 2140 वोटों से दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी प्रत्याक्षी शोभा बल्लारी सिर्फ 36 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
– हुबली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार चन्द्रशेखर गोकक आगे चल रहे हैं. चन्द्रशेखर गोकक को कांग्रेस प्रत्याशी प्रसाद अब्बाय्या से कड़ी टक्कर मिल रही है.
– रुझानों में बीजेपी राज्य में आगे चल रही है और कांग्रेस दूसरे नंबर पर वहीं जेडीएस तीसरे नंबर पर चल रही है.
– कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटो की गिनती शुरू हो गई है.हुबली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रशेखर गोकक, कांग्रेस विधायक प्रसाद अब्बाय्या और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याक्षी शोभा बल्लारी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
– अब से थोड़ी देर में कर्नाटक चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. 222 सीटों के लिए मतगड़ना होगी. 56000 पुलिसकर्मियों के सुरक्षा के बीच कर्नाटक में मतगणना की जा रही है. 2641 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज कर्नाटक में होगा.
Chittapur Constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates: चित्तापुर सीट पर बीजेपी के वाल्मिक नायक और कांग्रेस के प्रियांक खड़गे के बीच मुकाबला
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…