HSSC Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की बंपर पदों पर भर्ती की आज आखिरी तारीख

HSSC Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इन भर्ती में अप्लाई करने की आज यानी 17 अप्रैल आखिरी तारीख है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.

Advertisement
HSSC Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की बंपर पदों पर भर्ती की आज आखिरी तारीख

Aanchal Pandey

  • April 17, 2020 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती में 1 हजार 137 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं. HSSC भर्ती 2020 के लिए इच्छुक कैंडिडेट 17 अप्रैल यानी आज अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन याद रहे आज आपके पास आखिरी मौका होगा. हालांकि, 22 अप्रैल तक आप आवेदन शुल्क जमा जरूर कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉग इन करें.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भर्ती नोटिफिकेशन के तहत उम्मीदवारों की उम्र सीमा 17 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, अनुभव और समाजिक आर्थिक अहर्ताओं के आधार पर किया जाएगा.

जानिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में खाली पदों को वितरण

नायब तहसीलदार के 6, चुनाव कानूनगो के 21, कार्य पर्यवेक्षक के 117, ऑटो डीजल मैकेनिक के 39, कार्पेंटर के 33, प्लम्बर के 4, रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर के 9, फिटर हैवी मशीन के 39, पर्यवेक्षक के 12, लोहार के 6, कार्यशाला मशीनरी ऑपरेटर के 14, चार्ज मैन हेवी प्लांट के 14, इंस्पेक्टर के 32, अनुभाग अधिकारी के 05, सब स्टेशन जनरल अटेंडेंट के 2, इलेक्ट्रीशियन के 4, जूनियर मैकेनिक के 10, लेखा लिपिक के 11, स्टोर कीपर के 3, स्टोर क्लर्क के 6, सहायक बीज उत्पादन अधिकारी के 31, अकाउंट असिस्‍टेंट के 2,
सीनियर मैकेनिक के 2, विपणन सहायक के 4, टीजीटी पंजाबी के 176, टर्नर प्रशिक्षक के 93, सर्वेक्षक के 09, पेंटर के 27, मेसन के 23, मैकेनिक के 7, लिफ्ट ऑपरेटर के 2, चार्ज मैन के 2, चार्ज मैन (इलेक्ट्रिकल) के 10, इलेक्ट्रीशियन के 115, मशीन टूल ऑपरेटर के 07, ऑटो इलेक्ट्रीशियन के 11, चार्ज मैन के 11, स्टोर कीपर के 15 और फिटर प्रशिक्षक के 144 पद खाली हैं.

Indian Railway Recruitment 2020: कोंकण रेलवे ने ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, konkanrailway.com पर जानें सारी जानकारी

7th Pay Commission: 7th पे के तहत आईआईएसईआर भोपाल ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, 70000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Tags

Advertisement