HSSC recruitment 2018-19: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन यानी एचएसएससी में 861 पदों पर नौकरियां निकली हैं., जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी 2019 से शुरू होकर 11 फरवरी 2019 को खत्म होंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को www.hssc.gov.in पर जाना होगा.
नई दिल्ली. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप सी में 861 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी 2019 से 11 फरवरी 2019 की रात 11.59 बजे तक किए जा सकते हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें और अपने दस्तावेजों को सही तरीके से अपलोड करें ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो. ध्यान रहे कि एचएसएससी न तो ऑफलाइन आवेदन और न ही डाउनलोड कॉपी मंजूर करेगा.
क्या है भर्ती प्रक्रिया: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इन पदों के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा. 100 नंबर का पेपर होगा, जिसमें से 90 नंबर लिखित परीक्षा के और बाकी 10 सामाजिक-आर्थिक मापदंड और चयन के आधार पर दिए जाएंगे. हालांकि लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन, नोटिफिकेशन में जानकारी नहीं दी गई है. इसका मतलब है परीक्षा या तो ओएमआर शीट पर होगी या ऑनलाइन (सीबीटी). ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद आने वाले कुछ दिनों में यह भी पता चल जाएगा.
कहां कितने पद:
टर्नर इंस्ट्रक्टर: 52 पद
मिकैनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग इंस्ट्रक्टर: 42 पद
वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिक इंस्ट्रक्टर: 62 पद
मिकैनिक इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रक्टर: 26 पद
वायरमैन इंस्ट्रक्टर: 34 पद
प्लम्बर इंस्ट्रक्टर: 32 पद
ड्रॉट्समैन मिकैनिकल इंस्ट्रक्टर: 26 पद
ड्रॉट्समैन सिविल इंस्ट्रक्टर: 44 पद
मशीनिस्ट इंस्ट्रक्टर: 35 पद
मिकैनिक डीजल इंस्ट्रक्टर: 23 पद
ट्रैक्टर मिकैनिक इंस्ट्रक्टर: 13 पद
कारपेंटर इंस्ट्रक्टर: 31 पद
मिकैनिक मोटर वीकल इंस्ट्रक्टर: 27 पद
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर वुमन ड्रेस मेकिंग: 20 पद
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर वुमन कंप्यूटर एडेड: 13 पद
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर वुमन ड्रेस मेकिंग: 20 पद
इलेक्ट्रिशियन इंस्ट्रक्टर: 94 पद
फिटर इंस्ट्रक्टर: 85 पद
क्राफ्ट स्टेनोग्राफी (हिंदी): 16 पद
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर (महिला) कटाई और सिलाई: 20 पद
शीट मेटल वर्कर इंस्ट्रक्टर: 8 पद
मिलराइट मिकैनिक इंस्ट्रक्टर: 30 पद
पेंटर (जनरल) इंस्ट्रक्टर: 20 पद
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर इंस्ट्रक्टर: 3 पद
मिकैनिक एग्रीकल्चर मशीनरी इंस्ट्रक्टर: 3 पद
मिकैनिक कंप्यूटर हार्डवेयर इंस्ट्रक्टर: 7 पद
इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रक्टर: 1 पद
हेल्थ सैनिटरी इंस्ट्रक्टर: 5 पद
सर्वेयर इंस्ट्रक्टर: 2 पद
फाउंड्री मैन इंस्ट्रक्टर: 1 पद
इंस्ट्रूमेंट मिकैनिक इंस्ट्रक्टर: 5 पद
एग्रीकल्चरल असिस्टेंट: 3 पद
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर वुमन हेयर एंड स्किन: 18 पद
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर वुमन नीडल (सुई) वर्क: 5 पद
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर (वुमन) फैशन टेक्नॉलजी: 3 पद
टूल एंड डाई मेकर: 4 पद
डीटीपी ऑपरेटर इंस्ट्रक्टर: 1 पद
इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग इंस्ट्रक्टर: 3 पद
मशीनिस्ट ग्राइंडर इंस्ट्रक्टर: 3 पद
GATE 2019: ये हैं गेट 2019 एग्जाम की टाइमिंग और सब्जेक्ट शेड्यूल, 4 जनवरी को जारी होंगे एडमिट कार्ड