HSSC Group D Result: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप डी पद के लिए आयोजित हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेटों ने भी इस परीक्षा में भागीदारी की हो वे हरियाणा एसएससी की आधिकारिक वेबसाइड hssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
चंडीगढ़. HSSC Group D Result: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप डी की भर्ती के लिए आयोजित हुए परीक्षा का परिणआम जारी कर दिया है. हरियाणा एसएससी की ओर से निकाली गई ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए प्रतिभागी अपना परिणाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बताते चले कि हरियाणा में ग्रुप डी के 18218 पद को भरने के लिए साल 2018 में भर्ती निकाली गई थी.
चपरासी, वेंडर, एनिमल अटेंडेंट, हेल्पर समेत अन्य पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के लिए परीक्षा 17 और 18 नवंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के साथ-साथ हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 52 आवेदकों को रिजर्व लिस्ट में भी रखा है. परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार यदि किसी कारण से नौकरी में शामिल नहीं होना चाहते तो रिजर्व कैंडिडेटों को मौका दिया जाएगा. ग्रुप डी की परीक्षाका रिजल्ट जारी किए जाने से पहले हरियाणा एसएससी ने इस परीक्षा का आंसर की जारी किया था. जिससे आवेदक अपने परिणाम का मूल्यांकन कर चुके होंगे. अब आधिकारिक तौर पर रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है तो आवेदक अपना रिजल्ट hssc.gov.in पर जाकर इस तरह से चेक कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=vKuUGe8kjfE
ऐसे चेक करें हरियाणा एसएससी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (HSSC Group D Result)
1. आवेदक सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर रिजल्ट डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
4. इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर इंटर करें.
5. जरूरी जानकारी देने सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
6. जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
https://www.youtube.com/watch?v=cpX0aNUtFmU