नई दिल्ली. HRIDAY Heritage City Development Augmentation Yojana 2019: विरासत शहर विकास और विस्तार योजना (HRIDAY) एक ऐसा योजना है जिसके जरिए देश के प्रत्येक शहर की अद्वितीय विशेषताओं को सरकारन अपग्रेड करेगी. नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटशन योजना का मुख्य उद्देश्य विरासत शहरी क्षेत्रों में विरासत को बचाना और संरक्षण करना है. HRIDAY स्कीम के तहत विरासत संरक्षण के लिए सरकार रूपरेखा तैयार करेगी, जिसके आधार पर शहरी विरासत को संभालकर रखा जाएगा. ह्रदय योजना के तहत चार साल में सभी प्रोजेक्टस पूरे होंगे. इन प्रोजेक्ट्स के लिए मोदी सरकार ने 500 करोड़ रुपये का बजट तय किया है.
हेरिटेज सिटी डेवलप्मेंट एंड ओगमेंटेशन योजना (एचआरआईडीएवाई) देश में 21 जनवरी 2015 को लॉन्च की गई थी. योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. योजना की शुरुआत भारत के पुराने गांव, शहरों के विकास के लिए की गई है. योजना का मकसद है कि पुराने शहरों, गांवों का विकास हो. विकास होने के बाद लोग शहरों और गांव की तरफ आकर्षित होंगे और लोगों का वहां आवागमन बढ़ेगा, जिसके बाद वहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. HRIDAY के तहत देश के 12 शहरों को चुना गया था. इनमें अजमेर, अमरावती, अमृतसर, बादामी, द्वाराका, गया, कांचीपुरम, मथुरा, पुरी, वाराणसी, वेलंकन्नी और वारंगल शहरों को शामिल किया गया है.
किन शहरों के लिए रखा गया कितना बजट (करोड़ में)
HRIDAY Scheme Objectives: ह्रदय योजना के लक्ष्य
HRIDAY योजना के लिए पूरा फंड केंद्र सरकार की ओर से दिया जा रहा है. योजना को पूरा करने के लिए 27 महीने का समय निर्धारित किया गया है. मोदी सरकार इस योजना पर 500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इन 12 शहरों के विकास से वहां पर पर्यटन तो बढ़ेगा ही, साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. इससे कुल मिला कर देश के पर्यटन सिस्टम में मजबूती आएगी. शहरीकरण होने से वहां के लोगों की जीवनशैली में बदलाव आएगा. ह्रदय योजना से भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…