नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरम्बुदूर में हत्या कर दी गई थी। 54 साल के राहुल उस समय महज 21 वर्ष के थे। राजीव की जब हत्या हुई थी, उस समय राहुल हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद से […]
नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरम्बुदूर में हत्या कर दी गई थी। 54 साल के राहुल उस समय महज 21 वर्ष के थे। राजीव की जब हत्या हुई थी, उस समय राहुल हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद से राहुल जहां भी रहे, अपनी पहचान छुपाए रखी। बाद में पिता की भी हत्या हो जाती है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राजीव की हत्या के बाद राहुल और प्रियंका साथ में दिख रहे हैं।
वायरल हो रहा वीडियो एयरपोर्ट का है। बताया जा रहा है कि पिता की हत्या की खबर सुनने के बाद जब राहुल बॉस्टन से इंडिया आये थे, ये तब की वीडियो है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका गांधी उन्हें लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची हुई हैं। इसमें प्रियंका के अलावा राजीव गांधी के जिगरी दोस्त रहे अमिताभ बच्चन और अमर सिंह भी नजर आ रहे हैं। राहुल को देखते ही प्रियंका उन्हें हग कर लेती हैं। फिर दोनों घर जाते हैं, जहां उनके पिता का पार्थिव शरीर रखा होता है।
Priyanka Gandhi Ji receiving Rahul Gandhi Ji at Delhi airport when he returned from US after Rajiv Gandhi Ji’s assassination.
Emotional video…! pic.twitter.com/dJu0eeIgl9
— Shantanu (@shaandelhite) August 5, 2024
इस इमोशनल वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह दुखद पल है तो वहीं एक न तंज कसते हुए लिखा है कि पिता की मौत का राजनीतिक फ़ायदा उठाने का प्रोग्राम बना लिया है क्या? एक यूजर ने लिखा है कि कमाल है प्रियंका मुस्कुरा रही है और राहुल के आंखों में आंसू तक नहीं है। एक ने लिखा है कि इतनी कम उम्र में इतना दर्द सहा लेकिन फिर भी इतने शांत हैं राहुल।
कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बन गए… UPSC छात्रों की मौत पर SC ने केंद्र-राज्य को भेजा नोटिस