नई दिल्ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई, को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है. जहां एक तरफ निजता को लेकर शुरू से चिंता जताई जा रही थी वहीं अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में अचानक आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई का नंबर सेव हो जाने का विवाद खड़ा हो गया है. स्मार्टफोन यूजर के फोन में एक नंबर खुद से सेव हो गया है जिसके बाद यूजर्स चिंता में हैं कि आखिर यह नंबर आया कहां से. आखिर चिंता हो भी क्यों न, क्योंकि आधार कार्ड अथॉरिटी यूआईडीएआई ने भी हाथ पीछे कर लिए हैं. यूआईडीएआई ने कहा कि इससे उनका कोई लेना देना नहीं है.
कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के कॉन्टेक्ट लिस्ट में UIDAI नाम से 1800-300-1947 एक टोल फ्री नंबर सेव है जिस पर कॉल लगाने पर ज्ञात होता है कि यह नंबर उपस्थित नहीं है. जब मीडिया ने लोगों से इस बारे में पूछताछ की, कि आखिर यह नंबर कहां से आया. तो इस बारे में लोगों का जवाब था कि उन्होंने कभी ऐसे नंबर को सेव नहीं किया. इन बड़े सवालों को लेकर सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है. जहां तमाम यूजर्स ने चिंता जताई कि आखिर इसका जिम्मेदार कौ है सिम प्रोवाइड करवाने वाली कंपनियां या फिर खुद यूआईडीएआई?
इस मामले के गर्म होने के बाद UIDAI ने कहा कि यह नंबर उनका नहीं है. 1800-300-1947 इस नंबर को यूआईडीएआई ने दो साल पहले ही बंद कर दिया था. जिससे अब संस्था का कोई लेना देना नहीं है, यह पुराना नंबर है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने सफाई देते हुए कहा कि उसने किसी भी टेलिकॉम कंपनी को अपना हेल्पलाइन नंबर यूजर्स के कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ने के लिए भी नहीं कहा है. UIDAI ने कहा है कि कुछ तत्व बेकार का भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैंं.
यूजर्स को ही नहीं सभी लोगों के जहन में यह सवाल उठ रहा है कि यह नंबर लोगों के फोन में कैसे घुसा. अगर इस नंबर के सेव होने के पीछे यूआईडीएआई का हाथ नहीं है तो क्या यह तमाम टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा हुआ है? लेकिन अभी तक किसी भी टेलीकॉम कंपनी की इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सवाल तो यह भी उठाए जा रहे हैं कि क्या एण्ड्रॉयड एप्प के किसी सिस्टम में घुसपैठ कर किसी हैकर्स ने ऐसा किया ? इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. सपा नेता अखिलेश यादव ने भी इस विषय में मोदी सरकार को घेरा.
फोन में UIDAI नंबर से भड़का सोशल मीडिया- हमारे मोबाइल की जासूसी कौन कर रहा है सरकार
कॉन्टेक्ट लिस्ट में UIDAI का नंबर देख उड़े लोगों के होश, आधार अथॉरिटी ने कहा- पुराना है नंबर
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…
विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…