Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • How To Reprint Aadhaar Card: आधार कार्ड खो गया तो घबराएं नहीं, आसान तरीके से ऑनलाइन और इस ऐप से रिप्रिंट करें आधार कार्ड

How To Reprint Aadhaar Card: आधार कार्ड खो गया तो घबराएं नहीं, आसान तरीके से ऑनलाइन और इस ऐप से रिप्रिंट करें आधार कार्ड

How To Reprint Aadhaar Card, Aadhaar Card Reprint Kaise Karein: आधार कार्ड खो जाने पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप एक एप्लिकेशन की मदद से आधार रिप्रिंट के लिए ऑडर कर सकते हैं. इस एप्लिकेशन को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया, UIDAI की ओर से लॉन्च किया गया है. एप्लिकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऑडर करने के 15 दिनों के भीतर रिप्रिंटेड आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा.

Advertisement
Aadhar Card UIDAI Authentication Service
  • December 13, 2019 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. How To Reprint Aadhaar Card: अब आप आधार कार्ड ऐप से आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए ऑडर कर सकते हैं. इसके बाद 15 दिनों के भीतर आधार कार्ड आपके दिए गए पते पर आधार कार्ड डिलिवर कर दिया जाएगा. आप इस नए आधार ऐप्लिकेशन को ऐप्पल के ऐप्पल स्टोर और एंड्रॉयड के गूगल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आधार कार्ड ऐप की मदद से कई अन्य काम कर सकते हैं.

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया, UIDAI ने आधार ऐप का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस ऐप की मदद से आप आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए ऑडर कर सकते हैं. आधार रिप्रिंट करने के लिए आपको फीस का भुगतान करना होगा. इसके लिए आपको ऑनलाइन 50 रुपये शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. इसके बाद 15 दिनों के अंदर नया आधार रिप्रिंट होकर आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा.

आधार रिप्रिंट का ऑडर देने के लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके अलावा आप नए आधार ऐप की मदद से भी आधार रिप्रिंट के लिए ऑडर कर सकते हैं. इस आधार ऐप का नाम है एम आधार ऐप (m Aadhar). इस एम आधार ऐप्लिकेशन से आप आधार कार्ड डाउनलोड, क्यू आर कोड, रिप्रिंट ऑडर, एड्रेस अपडेट, ऑफलाइन केवाईसी, मेल ईमेल वेरीफाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: UIDAI Aadhaar Card Update Banned: आधार कार्ड अपडेट करने पर यूआईडीएआई ने लगाया बैन, इन जानकारी को नहीं बदल सकते 

एम आधार ऐप मोबाइल में कैसे करें डाउनलोड?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर/ ऐप्पल स्टोर पर जाएं.
  • इसके बाद एम आधार ऐप को सर्च करें.
  • एम आधार ऐप को इंस्टाल करें.
  • एम आधार ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा.
  • आपको अब ऐप के लिए पासवर्ड सेट करना पड़ेगा.
  • जब आप ऐप के लिए लॉग इन करेंगे आपको पासवर्ड एंटर करना होगा.
  • पासवर्ड चार डिजिट का होगा और सभी अंक होंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=m3GIThtBDdY

एम आधार ऐप का नया वर्जन 13 भाषाओं को सपोर्ट करता है. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, ओड़िया, उर्दू, तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, मराठी, और आसामी भाषा शामिल है. इस नए आधार ऐप्लिकेशन में दो बड़े सेक्शन होते हैं. पहला आधार सर्विस डैशबोर्ड और दूसरा माई आधार सेक्शन.

https://www.youtube.com/watch?v=o8c-fwJgv-0

PPF Account Maturity Tips: मैच्योर होने वाला हो पीपीएफ अकाउंट तो उठाएं कुछ अहम कदम, जानें 

UIDAI Aadhaar Card Address Update: आधार कार्ड में रेंट एग्रीमेंट के जरिए पता अपडेट करने के लिए किन बातों का रखें ध्यान, जानें 

UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए एसएमएस के जरिए कैसे करें लॉक, पाएं पूरी जानकारी

Tags

Advertisement