PVC Color Voter Id Card: 2019 लोकसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में अगर आपने वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है तो तुरंत अप्लाई कर दें. अगर घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको www. nvsp.in पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जानिए बाकी की प्रक्रिया:
नई दिल्ली. Color Voter Id Card in India: लोकसभा 2019 चुनाव का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है. इसके बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी. लेकिन आपने अब तक अगर वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है तो तुरंत अप्लाई कर दीजिए. इतना ही नहीं आप कलर वोटर आईडी भी बनवा सकते हैं, वह भी घर बैठे. इसके लिए आपके पास सफेद बैकग्राउंड वाली कलर फोटो होनी जरूरी है.
नए यूजर्स चुनाव आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर क्लिक करें. यहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का टैब दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. यहां मांगी गई जानकारी जैसे ईमेल आईडी, फोन नंबर आदि भरकर पते और उम्र के प्रूफ के साथ कलर फोटो आईडी अपलोड करें.
फिर वेरिफिकेशन भी होगा: दस्तावेज अपलोड करने के बाद जैसे पासपोर्ट के लिए वैरिफिकेशन होता है, वैसे ही वोटर आईडी कार्ड के लिए भी होगा. घर पर आकर बूथ लेवल का अधिकारी जांच करेगा और आपके द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों को देखेगा. इसके एक महीने बाद डाक के जरिए वोटर आईडी आपके घर आ जाएगा.
क्या दस्तावेज देने होंगे (Document For Color Voter Id Card): आपको उम्र और पते के लिए अलग-अलग सबूत देने होंगे. दस्तावेज के तौर पर आप गैस का बिल, इनकम टैक्स का फॉर्म 16, पानी का बिल, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बर्थ सर्टिफिकेट, दसवीं की मार्कशीट, पैन कार्ड और गैस का बिल दे सकते हैं.
अगर आपके पास पहले से मतदाता पत्र है लेकिन कलर वोटर आईडी कार्ड (Color Voter Id Card) बनवाना चाहते हैं तो आपको अपने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप कलर वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको यहां मांगी गई जानकारी भरनी है. इन जानकारियों को वेरिफाई करने के लिए आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा. इसके बाद 45-60 दिनों में आपके घर पर कलर वोटर आईडी आ जाएगा. आप ऑफलाइन भी कलर वोटर आईडी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए एमईई या ईसेवा केंद्र पर जाकर 30 रुपये का भुगतान कर आप सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=g8fuchDJUtw