How to check NEET Result: हाऊ टू चेक नीट रिजल्ट को साल 2019 में भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा किया सर्च

How to check NEET Result: साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए ट्रेंडिंग टॉपिकों की लिस्ट में नीट रिजल्ट ने अपनी जगह बनाई हैं. वर्ल्डवाइड गूगल ट्रेंड की बात करें तो नीट रिजल्ट सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिकों की लिस्ट में 7वें पायदान पर मौजूद हैं. वहीं गूगल इंडिया सर्च की हाऊ टू कैटगरी पर नजर डालें तो हाऊ टू चेक नीट रिजल्ट इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद है. हाऊ टू चेक नीट रिजल्ट कीवर्ड को सबसे ज्यादा भारत के जम्मू कश्मीर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सर्च किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से हर वर्ष देशभर में नीट एग्जाम का आयोजन किया जाता है.

Advertisement
How to check NEET Result: हाऊ टू चेक नीट रिजल्ट को साल 2019 में भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा किया सर्च

Aanchal Pandey

  • December 12, 2019 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

How to check NEET Result: गूगल ट्रेंडिग सर्च टॉपिक 2019 की लिस्ट सामने आ गई है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट यानी नीट (NEET) वर्ष 2019 में भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिकों की लिस्ट में जगह बनाई है. वर्ष 2019 के गूगल ट्रेडिंग टॉपिक पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में नीट 2019 इस लिस्ट में सातवें पायदान पर मौजूद है. वहीं वर्ष 2019 की टॉप 5 ट्रेंडिंग टॉपिक की बात करें तो इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका, कैमरन बायस, कोपा अमेरिका, बांग्लादेश वर्सेज इंडिया और आईफोन 11 ऐसे टॉपिक हैं जिनके बारे में लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया हैं.

गूगल इंडिया सर्च की हाऊ टू कैटगरी पर नजर डालें तो हाऊ टू चेक नीट रिजल्ट इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद है. नीट रिजल्ट गूगल इंडिया सर्च की लिस्ट में सिर्फ हाउ टू वोट, हाऊ टू लिंक आधार और पैन, हाऊ टू चेक नेम इन वोटर लिस्ट से पीछे हैं. इन तीनों टॉपिकों के बाद भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा हाऊ टू चेक नीट रिजल्ट के बारे में चेक किया है. दरअसल एमबीबीएस और एमडी, एमएस और बीडीएस जैसे यूजी और पीजी मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए हर वर्ष नीट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है.

जानें How to check NEET Result को भारत में कहां किया सबसे ज्यादा सर्च

गूगल इंडिया सर्च के रिजल्ट पर नजर डालें तो हाऊ टू चेक नीट रिजल्ट कीवर्ड को सबसे ज्यादा भारत के जम्मू कश्मीर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सर्च किया गया है. वहीं भारत के बाकी हिस्सों में हाऊ टू चेक नीट रिजल्ट को जमकर सर्च किया गया है. एजुकेशन कैटेगरी की बात करें तो नीट रिजल्ट पहले पायदान पर है. हाऊ टू चेक नीट रिजल्ट भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया जाना वाला एजुकेशन कीवर्ड है.

जानें क्या है NEET

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से हर वर्ष देशभर में नीट एग्जाम का आयोजन किया जाता है. देशभर के मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित यूजी-पीजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों का नीट एग्जाम क्वालीफाई करना जरूरी होता है. नीट एग्जाम जेईई एग्जाम की ही तरह होता है. जेईई एग्जाम इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले किए हर वर्ष देशभर में आयोजित किया जाता है.

अगर वर्ष 2018 के सबसे ज्यादा गूगल इंडिया सर्च टॉपिकों की बात करें तो जॉब नियर मी और हाऊ टू चेक 10th रिजल्ट सबसे ज्यादा सर्च किए एजुकेशन टॉपिक थे. इन दोनों टॉपिकों को भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किया गया था.

NEET 2020 Application Forms: नीट 2020 के लिए ऑफलाइन तरीके से भी कर सकेंगे आवेदन, ntaneet.nic.in

UPTET Admit Card 2019 Download: ऐसे डाउनलोड करें यूपीटीईटी 2019 एडमिट कार्ड updeled.gov.in

Tags

Advertisement