How to Check EVM: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान ईवीएम और वीवीपैट सही है या नहीं, कैसे चेक करें?

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के दौरान कई जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की सूचना मिली है. आंध्र प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने गुरुवार सुबह जानकारी दी थी कि उन्हें राज्य की 50 जगहों पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार, बिहार के जमुई, उत्तर प्रदेश के बागपत और बिजनौर में ईवीएम में गड़बड़ी के चलते में मतदान में देरी हुई. यह तो सिर्फ पहले चरण के मतदान की खबर है. अभी लोकसभा चुनाव के लिए छह चरणों में और वोटिंग होनी है. ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि यदि आप वोट डालने जाएं और ईवीएम में खराबी हो तो इसका पता कैसे लगाएं. हम आपको बताते हैं कि ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी का कैसे पता लगाया जा सकता है.

कैसे काम करती है ईवीएम और वीवीपैट?
ईवीएम में दो यूनिट लगी होती है, एक कंट्रोल यूनिट और दूसरी बैलेटिंग यूनिट. बैलेटिंग यूनिट में मतदाता अपने वोट डालते हैं, उसमें सभी उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिह्न छपा होता है. बैलेटिंग यूनिट को एक केबल के जरिए कंट्रोल यूनिट से जोड़ा जाता है, जिसका नियंत्रण बूथ पोलिंग अधिकारी के पास होता है. जब आप वोट डालने के लिए जाते हैं तो अधिकारी कंट्रोल यूनिट से ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट को ऑन करता है और आपके वोट डालने के बाद वह स्वतः बंद हो जाती है.

मतलब यह कि आप दोबारा वोट नहीं कर सकते हैं. वोट डालने के लिए आप जिस उम्मीवार को वोट करना चाहते हैं उसके नाम या चुनाव चिह्न के सामने वाले नीले बटन को दबाना होता है. ईवीएम में नोटा का भी विकल्प मौजूद है. बटन दबाने के बाद ईवीएम से बीप की आवाज आती है और मशीन पर लाल लाइट चमकती है. यह आवाज आपके सफलतापूर्वक वोट डालने का प्रमाण होता है.

ईवीएम के साथ एक और मशीन लगी होती है जिसे वोटर वेरिफाइएबेल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) कहते हैं. वीवीपैट में आपके वोट डालने के तुरंत बाद, आपने जिस प्रत्याशी को वोट डाला है उसका नाम और चुनाव चिह्न को दर्शाती हुए एक पर्ची दिखाई देती है. इसके जरिए आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपने जिस प्रत्याशी को वोट डाला है वो सही पड़ा या नहीं.

अगर ईवीएम नहीं चल रही तो क्या करें?
यदि आप वोट डालने जाएं और आपके सामने ऐसी स्थिति आ जाए कि बटन दबाने के बाद भी लाल लाइट न जले या बीप की आवाज न आए तो परेशान न हों. तुरंत वहां मौजूद पोलिंग अधिकारी को बताएं. यदि कोई तकनीकी गड़बड़ी होगी तो उसे तुरंत ठीक कर दिया जाएगा या फिर उसे बदलकर दूसरी ईवीएम लगा दी जाएगी. साथ ही खराब हुई ईवीएम में डले वोट पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उसमें वोट सुरक्षित रहेंगे.

अगर वीवीपैट में ईवीएम से अलग प्रत्याशी की पर्ची दिखाए तो क्या करें?
यदि आपने ईवीएम में किसी प्रत्याशी को वोट डाला है लेकिन वीवीपैट में किसी अन्य प्रत्याशी की जानकारी आती है तो ऐसी स्थिति में भी तुरंत वहां मौजूद पोलिंग अधिकारी को बताएं. चुनाव नियमों के मुताबिक यदि ऐसी गड़बड़ी होने पर आपको लिखित में देना होगा. ध्यान रहे कि इस मामले में मजाक में या फिर गलत शिकायत न करें, नहीं तो आपको खिलाफ उचित कार्रवाई हो सकती है.

आपके लिखित में देने के बाद बूथ पर मौजूद पोलिंग अधिकारी आपसे फिर टेस्ट वोट डालने के लिए कहेंगे. इस दौरान वहां मौजूद सभी अधिकारी और पोलिंगकर्मी खुद आपके साथ खड़े होंगे और देखेंगे कि क्या आपके द्वारा की गई शिकायत वाकई सही है या गलत है. यदि टेस्ट वोटिंग में आपकी शिकायत सही पाई गई तो पोलिंग अधिकारी तुरंत रिटर्निंग ऑफिसर को सूचना देगा और उस ईवीएम में आगे की वोटिंग रूकवा देगा.

Voter ID Card Registration Online: nvsp.in पर ऑनलाइन रजिस्टर करें वोट, जानें पूरी प्रक्रिया

Rights of voters at Polling Station: मतदाता पोलिंग बूथ पर अपने इन अधिकारों का करें इस्तेमाल, जानें पूरी डिटेल्स

Aanchal Pandey

Recent Posts

आग की लपटों से धधका लॉस एंजिल्स, चारों तरफ मच रहा हाहाकार, 5 जिंदा जले और 1500 घर राख

अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…

24 minutes ago

22 जनवरी को हुई थी रामलला प्राण प्रतिष्ठा, लेकिन 11 जनवरी को मनाई जाएगी वर्षगांठ, जानें क्या है कारण

भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…

29 minutes ago

कैलिफोर्निया की आग से दहला अमेरिका, कमला हैरिस को खाली करना पड़ा घर, चारों तरफ अफरा-तफरी

लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…

32 minutes ago

तिरुपति मंदिर समेत हाथरस, वैष्णो देवी जैसी जगहों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ से मची थी भगदड़, जानें बीते 20 साल का इतिहास

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…

33 minutes ago

40 लाख की नौकरी छोड़कर बने नागा साधू, महाकुंभ के ये संत बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी, डिग्रियां जानकर होश उड़ जाएंगे

आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…

59 minutes ago

शाह ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान, 3000 झुग्गी प्रधानों से 11 जनवरी को करेंगे मुलाकात

दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…

1 hour ago