5G in India: 5G रिचार्ज के लिए चुकानी होगी कितनी कीमत? जानें जियो, एयरटेल और वीआई का प्लान?

नई दिल्ली। देश में आज इंटरनेट के दुनिया की नई तकनीक 5G लॉन्च होने वाली है। इस नई तकनीक से जुड़ी नई रिपोर्ट के अनुसार 5G प्लान के रिचार्ज के बारे में हिंट दी गई है। पीएम मोदी ने किया 5G सेवा का उद्घाटन आज भारत में इंटरनेट की दुनिया में नया अध्याय लिखा जा […]

Advertisement
5G in India: 5G रिचार्ज के लिए चुकानी होगी कितनी कीमत? जानें जियो, एयरटेल और वीआई का प्लान?

SAURABH CHATURVEDI

  • October 1, 2022 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में आज इंटरनेट के दुनिया की नई तकनीक 5G लॉन्च होने वाली है। इस नई तकनीक से जुड़ी नई रिपोर्ट के अनुसार 5G प्लान के रिचार्ज के बारे में हिंट दी गई है।

पीएम मोदी ने किया 5G सेवा का उद्घाटन

आज भारत में इंटरनेट की दुनिया में नया अध्याय लिखा जा रहा है। पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर यानि आज इंडिया मोबाईल कांग्रेस में देश में 5G सेवा का उद्घाटन किए। इसके बाद, रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया (वीआई) और एयरटेल जैसे टेलीकॉम ऑपरेटरों से अक्टूबर में ही देश के कुछ हिस्सों में 5G सर्विसेस उपलब्ध कराने की उम्मीद की जा रही है।

इतनी चुकानी होगी 5G रिचार्ज की कीमत

बता दें कि 5G रिचार्ज प्लान की कीमत पहले से मौजूद 4G प्रीपेड प्लान की तुलना में कम से कम 20 फीसदी अधिक होगा। हालांकि इस बात की भी संभावना है कि, टेलीकॉम कंपनियां इसे सुरक्षित रखे और इनके रिचार्ज प्लान की कीमत 4G के रिचार्ज प्लान के समान रखे। कंपनियों के इस कदम से 5G सर्विसेस का देश में तेजी से विस्तार होगा।

ये है टॉप तीन कंपनियों का ARPU

बता दें कि एयरटेल का ARPU 183 रुपये है, जबकि Jio का ARPU 176 रुपये है। Vi का ARPU इन दोनो से भी कम 128 रुपये है। गौरतलब है कि कंपनी ने नवंबर 2021 में भारत में विभिन्न 4G रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की।

कई गुना तेज हो जाएगी इंटरनेट स्पीड

5G नेटवर्क पांचवी पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है। ये एक नई वैश्विक प्रणाली है, जो तीन बैंड में काम करता है। देश में 5G की शुरूआत के बाद दूरसंचार सेवाएं काफी बेहतर हो जाएंगी। 4G के मुकाबले 5G की इंटरनेट स्पीड कई गुना तेज होगी, जिससे लोगों की जिंदगी काफी आसान हो जाएगी।

Advertisement