Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिंदुओं को और कितना नीचे दिखाएगी कांग्रेस- रक्षाबंधन पर ऐसा क्या हुआ कि घिर गए राहुल!

हिंदुओं को और कितना नीचे दिखाएगी कांग्रेस- रक्षाबंधन पर ऐसा क्या हुआ कि घिर गए राहुल!

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी पर त्योहारों में भेदभाव करने का आरोप लगा है. बीजेपी समर्थकों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने ईद और बकरीद के मौके तो दिल खोलकर बधाई दी लेकिन रक्षा बंधन के मौके पर वह त्योहारों का राजनीति करण लगने लगी. बता दें कि कांग्रेस पार्टी रक्षा बंधन पर की गई […]

Advertisement
Rakshabandhan-Rahul Gandhi
  • August 18, 2024 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी पर त्योहारों में भेदभाव करने का आरोप लगा है. बीजेपी समर्थकों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने ईद और बकरीद के मौके तो दिल खोलकर बधाई दी लेकिन रक्षा बंधन के मौके पर वह त्योहारों का राजनीति करण लगने लगी. बता दें कि कांग्रेस पार्टी रक्षा बंधन पर की गई अपनी सोशल मीडिया पर को लेकर निशाने पर आ गई है.

कांग्रेस पार्टी ने किया ये पोस्ट-

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रक्षा बंधन को लेकर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा है, टैक्स बंधन- मिठाई पर 5%, गिफ्ट पर 12%-18%, शगुन के लिफाफे पर 12%, जरी धागे पर 5% और कॉटन धागे पर 5% पर जीएसटी. भाई और बहनों बोलकर इस सरकार ने लूट लिया.

बीजेपी ने जमकर साधा निशाना

कांग्रेस की इस पोस्ट पर बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी समर्थकों ने इसे धार्मिक आधार पर भेदभाव बताया है. उनका कहना है कि कांग्रेस ईद के मौके पर तो बहुत अच्छी-अच्छी बातें लिखकर बधाई देती है. लेकिन रक्षा बंधन, दिवाली और होली पर वो राजनीति करने लगती है. दिवाली पर कांग्रेस कहती है महंगाई की दिवाली और रक्षा बंधन को टैक्स बंधन बताती है.

यह भी पढ़ें-

हिंडनबर्ग मामले पर कांग्रेस की बड़ी चाल,अडानी से लेकर मोदी सरकार तक सबको लपेटा

Advertisement