नई दिल्ली। भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बार के गणतंत्र दिवस 2025 का थीम “स्वर्णिम भारत – विरासत और विकास” है। हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। आपको बता दें कि इस साल परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो को आमंत्रित किया गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की तैयारियां कई महीने पहले जुलाई में ही शुरू हो जाती हैं। सभी राज्यों और मंत्रालयों की झांकी तैयार की जाती हैं। इन सब में काफी खर्चा किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों में सरकार कितना पैसा खर्च करती है।
गणतंत्र दिवस समारोह पर कुल खर्च के बारे में कोई स्पष्ट आंकड़ा तो नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021-22 में परेड के लिए 1 करोड़ 32 लाख 53 हजार रुपये आवंटित किए गए थे। इस आयोजन में होने वाले खर्च का एक बड़ा हिस्सा टिकटों से आता है। परेड में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए रक्षा मंत्रालय टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराता है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने 2018-2020 के बीच टिकट बिक्री से 34 लाख रुपये के लगभग की कमाई की है।
अगर देश का कोई भी नागरिक गणतंत्र दिवस परेड यानी लाइव देखना चाहता है तो वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट ले सकता है। आरक्षित टिकट 100 रुपये का है जबकि अनारक्षित टिकट सिर्फ 20 रुपये में मिलता है। आमंत्रण पोर्टल पर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर आप टिकट बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः- सनातन के संगम में डुबकी लगाएंगे अखिलेश यादव, चार्टर प्लेन से पहुंचे महाकुंभ, इंडिया गठबंधन…
सर्दियों में कांजी पीना है फायदेमंद, जानें घर पर बनाने की आसान टिप्स