September 19, 2024
  • होम
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितना पैसा है? हर महीने मिलती है इतनी सैलरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितना पैसा है? हर महीने मिलती है इतनी सैलरी

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 17, 2024, 8:42 am IST

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन को बीजेपी कार्यकर्ता उत्सव की तरह मना रहे। अपने जन्मदिन दिवस पर पीएम मोदी आज उड़िशा जाएंगे और वहां सुभद्रा योजना लॉन्च करेंगे। 4 बार गुजरात के सीएम और तीसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी की कुल नेटवर्थ कितनी है ये हर कोई जानना चाहता है। आखिर सबसे बड़ी आबादी वाले देश के पीएम कितने अमीर हैं? उन्हें हर महीने कितनी सैलरी मिलती है?

पीएम मोदी कितने अमीर?

मालूम हो कि इस बार के चुनावी हलफनामें में PM मोदी ने अपनी व्यक्तिगत संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये बताया था। हलफनामे के मुताबिक उनकी आय के दो स्रोत हैं। पहला पीएम के तौर पर मिलने वाला वेतन और उसपर मिल रहा ब्याज। पीएम की तुलना में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रति महीने 5 लाख रुपए की सैलरी मिलती है। वहीं उपराष्ट्रपति को हर महीने 4 लाख रुपए वेतन मिलता है।

PM मोदी की मंथली सैलरी?

पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में सबसे ताकतवर और अहम पद पर हैं। प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी को निर्वहन करने के लिए उन्हें प्रति महीने 1.66 लाख रुपये सैलरी के रूप में मिलता है। इस तरह से उन्हें सालाना 20 लाख रुपये वेतन मिलता है। इस राशि में 50,000 रुपये उनका मूल वेतन, 3,000 रुपये खर्च भत्ता, 45,000 रुपये संसदीय भत्ता और 2,000 रुपये दैनिक भत्ता है।

 

बीजेपी से पहले इस पार्टी के लिए काम कर चुके हैं PM मोदी, नाम चौंकाने वाला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन